स्पोर्ट्स डेस्क. भले ही भारत को हाल ही में हुए टी-20 विश्वकप में हार का स्वाद चखना पड़ा और ट्रॉफी अपने नाम नहीं कर सके. लेकिन टीम इंडिया के पास टेस्ट क्रिकेट की बादशाहत हासिल करने और ICC ट्रॉफी जीतने का सुनहरा मौका है. हालांकि इस मुकाम को हासिल करने के लिए भारत को बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले दोनों टेस्ट मैचों में कुछ ऐसा करना होगा, जिससे ये ट्रॉफी टीम इंडिया अपने नाम कर सके.
बता दें कि, भारत और बांग्लादेश के बीच सीरीज का पहला टेस्ट मैच चटगांव में 14 दिसंबर से खेला जाएगा. यह सीरीज अग भारतीय टीम जीतती है तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की दौड़ में बेहद करीब पहुंच जाएगी. वहीं आकड़ों की माने तो भारतीय टीम के साथ फैंस के लिए बेहद अच्छी खबर है. ऐसा इसलिए क्योंकि, भारतीय टीम आज तक क्रिकेट इतिहास में एक बार भी कोई टेस्ट मैच बांग्लादेश से नहीं हारा है, भले ही घर पर हो या विदेशी सरजमीं पर.
टीम इंडिया को अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनानी है तो उसे लगातार दोनों टेस्ट मैच जीतने होंगे. इससे जून में होने वाले आईसीसी वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में भारतीय टीम के पहुंचने की उम्मीदें जिंदा रहेंगी. भारत अगर कोई मैच ड्रॉ भी कराता है तो उसके लिए मुश्किल खड़ी हो जाएगी. ऐसे में रोहित शर्मा के पास 2013 के बाद भारत को आईसीसी ट्रॉफी दिलाने का शानदार मौका रहेगा.
डब्ल्यूटीसी तालिका की बात करें तो फिलहाल ऑस्ट्रेलिया टॉप पर है. उसने वेस्टइंडीज को टेस्ट सीरीज में मात दी. दक्षिण अफ्रीका दूसरे, श्रीलंका तीसरे और भारत चौथे स्थान पर है. भारत ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पिछले एडिशन में फाइनल तक का सफर तय किया था. उसे तब केन विलियमसन की कप्तानी वाली टीम न्यूजीलैंड ने हराकर खिताब जीता था. अब मौजूदा साइकिल में उसे 6 मैच और खेलने होंगे. टीम इंडिया को सभी में जीत की जरूरत है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें .
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक