एंटीगुआ। आईसीसी अंडर 19 विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने आस्ट्रेलिया को जीत के लिए 291 रनों का लक्ष्य दिया है. भारत यह मैच जीत जाता है तो विश्वकप के फाइनल में उसका मुकाबला इंग्लैंड से होगा, जिसने अफगानिस्तान को पहले सेमीफाइनल में हराकर फाइनल में जगह बनाई है.

एंटीगुआ के कुलिड्ज क्रिकेट ग्राउंड में अंडर 19 विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. लेकिन 37 रन तक दोनों ओपनिंग बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी और हरनूर सिंह पेवेलियन वापस लौट गए थे. इसके बाद कप्तान यश धुल (110) और उप कप्तान शेख रशीद (94) ने अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए टीम के स्कोर को 241 रन तक पहुंचाया, लेकिन मैच के 47वें ओवर में दोनों ही अपना विकेट गंवाकर पेवेलियन लौट गए.

लेकिन इनके बाद आए राजवर्धन हंगरगेकर, निशांत सिंधु और विकेटकीपर दिनेश बाना ने मोबमेंटम को नहीं गंवाया और ताबड़तोड़़ बल्लेबाजी करते हुए मैच खत्म होने तक भारत के स्कोर को 290 रनों तक पहुंचा दिया. आस्ट्रेलिया की ओर से सफल गेंदबाज जैक निसबेट और विलियम स्लेजमैन रहें, जिन्होंने दो-दो विकेट झटके.