हेमंत शर्मा, इंदौर। इंदौर के होलकर स्टेडियम में 1 अक्टूबर से महिला वर्ल्ड कप के मैच शुरू हो रहे हैं। पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। इस दौरान बड़ी संख्या में दर्शक स्टेडियम पहुंचेंगे। भीड़ और अव्यवस्था से बचने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने विशेष डायवर्जन और पार्किंग प्लान लागू किया है, जो मैच के दिन दोपहर 1 बजे से मैच खत्म होने तक प्रभावी रहेगा।
प्रवेश और पार्किंग व्यवस्था
पासधारी वाहनों को ही स्टेडियम के नजदीक पार्किंग की अनुमति होगी। इनके लिए विवेकानंद स्कूल, बास्केटबॉल कॉम्प्लेक्स, यशवंत क्लब, अभय प्रशाल और आईटीसी पार्किंग तय की गई है। बिना पास वाले दर्शकों को बाल विनय मंदिर स्कूल, एसजीएसआईटीएस कैंपस और पंचम की फेल मैदान में गाड़ी पार्क करनी होगी। ये पार्किंग पहले आओ-पार्क करो के आधार पर रहेंगी। स्टेडियम तक दर्शकों का प्रवेश जंजीरवाला चौराहा और पंचम की फेल की ओर से होगा।
ये भी पढ़ें: Womens Cricket World Cup 2025: 28 साल बाद फिर मेजबानी करेगा इंदौर, 1 अक्टूबर को इन दो टीमों के बीच खेला जाएगा मुकाबला
प्रतिबंधित मार्ग
लेंटर्न चौराहा से जंजीरवाला चौराहा जाने वाला मार्ग केवल पासधारी और इमरजेंसी वाहनों को छोड़कर बंद रहेगा।
एमजी रोड, रेसकोर्स रोड, भंडारी ब्रिज और राजकुमार ब्रिज पर लोडिंग वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।
डायवर्जन प्लान
- रीगल चौराहा से हाईकोर्ट/पलासिया की ओर जाने वाले वाहन मधुमिलन होकर जाएंगे।
- विजय नगर से आने वाले वाहन एलआईजी, पाटनीपुरा और कुलकर्णी भट्टा ब्रिज होकर मरीमाता की ओर जा सकेंगे।
- गीताभवन से घंटाघर जाने वाला ट्रैफिक ढक्कनवाला कुआं होकर डायवर्ट रहेगा।
- पलासिया से घंटाघर, हाईकोर्ट और रीगल मार्ग, मालवामिल से लेंटर्न चौराहा, गीताभवन से घंटाघर, और मालवामिल से जंजीरवाला मार्ग पर जाने से बचें।
ये भी पढ़ें: Mohsin Naqvi Net Worth: कितने करोड़ के मालिक हैं मोहसिन नकवी? जिन्होंने खड़ा किया ट्रॉफी विवाद
ट्रैफिक पुलिस ने दर्शकों से अनुरोध किया है कि अधिकतम संख्या में सिटी बस और सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करें, क्योंकि स्टेडियम के आसपास पार्किंग की सुविधा बहुत सीमित है। सिटी बसें दर्शकों को घंटाघर और हाईकोर्ट चौराहा के आसपास उतारेंगी, जहां से वे पैदल स्टेडियम पहुंच सकेंगे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें