Women’s T20 World Cup 2024: बांग्लादेश में तख्ता पलट के बाद पूरे देश में तनावपूर्ण माहौल है, जिसे देखते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने हाल ही में विमंस टी20 विश्‍व कप 2024 को बांग्‍लादेश से यूएई शिफ्ट किया था। इसके बाद काउंसिल ने अब टूर्नामेंट का अपडेट शेड्यूल जारी किया है। नए शेड्यूल के मुताबिक अब टूर्नामेंट के सभी मुकाबले अब दुबई और शारजाह में खेले जाएंगे। टूर्नामेंट में 10 टीमें खिताब के लिए टकराएंगी।

बता दें कि भारतीय टीम ग्रुप ए में हैं। इस ग्रुप में भारत के अलावा ऑस्‍ट्रेलिया, न्‍यूजीलैंड, पाकिस्‍तान और श्रीलंका है। वह अपना पहला मैच 4 अक्‍टूबर को न्‍यूजीलैंड के खिलाफ दुबई में खेलेगी। टूर्नामेंट में कुल 23 मैच खेले जाएंगे। सभी टीम 4-4 ग्रुप मैच खेलेंगी। दोनों ग्रुप की टॉप-2 टीमें सेमीफाइल में टकराएंगी।

विमंस टी20 विश्‍व कप 2024 का पहला सेमीफाइनल 17 अक्‍टूबर को दुबई में और दूसरा सेमीफाइनल 18 अक्‍टूबर को शारजाह में खेला जाएगा। दोनों ही सेमीफाइनल की विजेता टीम फाइनल में खिताब के लिए टकराएंगी। निर्णायक मैच 20 अक्‍टूबर को दुबई में खेला जाएगा। सेमीफाइनल और फाइनल दोनों के लिए रिजर्व डे है। अगर भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंचती है तो पहला सेमीफाइनल खेलेगी।

विमंस टी20 विश्‍व कप का शेड्यूल –

DateMatchLocation
3 अक्टूबरबांग्लादेश बनाम स्कॉटलैंडशारजाह
3 अक्टूबरपाकिस्तान बनाम श्रीलंकाशारजाह
4 अक्टूबरदक्षिण अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीजदुबई
4 अक्टूबरभारत बनाम न्यूजीलैंडदुबई
5 अक्टूबरबांग्लादेश बनाम इंग्लैंडशारजाह
5 अक्टूबरऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंकाशारजाह
6 अक्टूबरभारत बनाम पाकिस्तानदुबई
6 अक्टूबरवेस्टइंडीज बनाम स्कॉटलैंडदुबई
7 अक्टूबरइंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीकाशारजाह
8 अक्टूबरऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंडशारजाह
9 अक्टूबरदक्षिण अफ्रीका बनाम स्कॉटलैंडदुबई
9 अक्टूबरभारत बनाम श्रीलंकादुबई
10 अक्टूबरबांग्लादेश बनाम वेस्टइंडीजशारजाह
11 अक्टूबरऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तानदुबई
12 अक्टूबरन्यूजीलैंड बनाम श्रीलंकाशारजाह
12 अक्टूबरबांग्लादेश बनाम दक्षिण अफ्रीकादुबई
13 अक्टूबरइंग्लैंड बनाम स्कॉटलैंडशारजाह
13 अक्टूबरभारत बनाम ऑस्ट्रेलियाशारजाह
14 अक्टूबरपाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंडदुबई
15 अक्टूबरइंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीजदुबई
17 अक्टूबरसेमीफाइनल 1दुबई
18 अक्टूबरसेमीफाइनल 2शारजाह
20 अक्टूबरफाइनलदुबई

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक