ICC Women’s World Cup 2025: महिला विश्व कप के 20वें मुकाबले में भारत और इंग्लैंड की टीमें आमने-सामने हैं। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। इंग्लैंड यह मैच जीता तो वह सेमीफाइनल में होगा। वह 4 मैचों में 3 जीत और 7 अंकों के साथ चौथे नंबर पर है। टीम एक भी मैच हारी नहीं है। दूसरी ओर भारतीय टीम 4 मैचों में 4 अंकों के साथ चौथे नंबर पर है। भारत को सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए यह मैच जीतना ज़रूरी है। मैच हारने पर टीम सेमीफाइनल की रेस से बाहर नहीं होगी, लेकिन उसकी राह कठिन हो जाएगी।
महिला वर्ल्ड कप में 13वीं बार आमना-सामना
भारत और इंग्लैंड महिला वर्ल्ड कप में 13वीं बार भिड़ेंगे। इससे पहले हुई 12 भिड़ंत में 4 बार भारत जीता है। जबकि 8 बार इंग्लैंड ने बाजी मारी है।
भारत-इंग्लैंड ओवरऑल रिकॉर्ड
भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक 79 वनडे मुकाबले हो चुके हैं, जिसमें से 36 भारत ने जीते हैं और 41 इंग्लैंड ने। भारतीय फैंस के लिहाज से अच्छी बात ये है कि टीम इंडिया ने साल 2020 के बाद खेले 10 में से 6 मुकाबले इंग्लैंड के खिलाफ जीते हैं।
भारत और इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग 11
भारत
प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, स्नेह राणा, क्रांति गौड़, श्री चरणी, रेणुका सिंह ठाकुर
इंग्लैंड
एमी जोन्स (विकेट कीपर), टैमी ब्यूमोंट, हीथर नाइट, नैट साइवर-ब्रंट (कप्तान), सोफिया डंकले, एम्मा लैम्ब, एलिस कैप्सी, चार्लोट डीन, सोफी एक्लेस्टोन, लिन्सी स्मिथ, लॉरेन बेल
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H