ICC World Cup 2023: स्पोर्ट्स डेस्क. भारत इस वर्ष वनडे विश्व कप की मेजबानी कर रहा है. अक्टूबर-नवंबर में होने वाले विश्व कप के लिए सीधे क्वालीफाइनल करने के लिए दक्षिण अफ्रीका की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है. इंग्लैंड के हाथों वनडे सीरीज को 1-2 से गंवाने के बाद उसकी उम्मीदों को करारा झटका लगा है. इसके अलावा तीसरे और निर्णायक वनडे में प्रोटियाज टीम को धीमी ओवर गति के लिए 1 अंक गंवाना पड़ा. इसके अलावा टीम के कप्तान टेम्बा बावुमा की मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया.
आईसीसी मेन्स वर्ल्ड कप सुपर लीग के अंक तालिका में दक्षिण अफ्रीका 78 अंक के साथ 9वें स्थान पर है. जुर्माना लगने से पहले वनडे सुपर लीग में उसके 79 अंक थे. बता दें कि, शीर्ष-8 टीमें ही भारत में इस वर्ष होने वाले विश्व कप में सीधे पहुंच सकती है जबकि सुपर लीग में नीचे की 5 टीमों को एसोसिएट देशों के साथ क्वालीफायर खेलना होगा. उसमे से 2 टीमें विश्व कप में आगे बढ़ेंगी. शीर्ष-8 स्थानों में पहले 7 स्थान पर न्यूजीलैंड, भारत, इंग्लैंड, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश और अफगानिस्तान हैं.
दक्षिण अफ्रीका (78), श्रीलंका (77) और आयरलैंड (68) में से कोई एक टीम ही विश्व कप के लिए सीधे क्वालीफाई करेगी. इसके लिए दक्षिण अफ्रीका को कम से कम 2 मैच जीतने होंगे जिससे उसके 98 अंक हो जाएंगे. हालांकि, श्रीलंका न्यूजीलैंड से 3 वनडे मैच जीत लेता है तो वह दक्षिण अफ्रीका से आगे निकल जाएगा. आयरलैंड भी अगर बांग्लादेश को 3 मैचों में हरा देता है तो उसके भी 98 अंक हो जाएंगे.
वनडे सुपर लीग में वेस्टइंडीज की टीम अभी 88 अंकों के साथ 8वें स्थान पर है. लेकिन वह सुपर लीग में अपनी 8 द्विपक्षीय सीरीज खेल चुका है. विंडीज टीम विश्व कप के लिए तभी सीधे क्वालीफाई करेगी जब कोई अन्य टीम 88 अंकों तक नहीं पहुंच पाएगी. हालांकि, इसकी संभावना कम है.