ICC World Cup 2023 : विश्व कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से होने जा रहा है. इसके ठीक पहले सोमवार को अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने बड़ा दांव खेलते हुए पूर्व भारतीय खिलाड़ी अजय जडेजा (Former Indian player Ajay Jadeja) को अपना मेंटर बनाया है. 2015 और 2019 वनडे विश्व कप में अफगानिस्तान का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था, जिसके बाद बोर्ड ने ये फैसला लिया है. अफगान टीम इस समय क्रिकेट के महासमर के लिए भारत पहुंच गई है. वह सात अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी.

बता दें कि साल 2015 और 2019 में हुए वनडे विश्व कप में अफगानिस्तान का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था. जिसके बाद बोर्ड ने अजय जडेजा को मेंटर बनाने का फैसला लिया है. अफगान टीम को 2019 वनडे विश्व कप के अपने सभी नौ मुकाबले में हार का मुंह देखना पड़ा था. वहीं वर्ष 2015 में अफगानिस्तान को छह मैचों में से पांच में हार का सामना करना पड़ा था.

अफगानिस्तान के काम आएगा जडेजा का अनुभव

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड को भारत में होने वाले इस विश्व कप में टीम से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी. इसे देखते हुए एसीबी ने भारत के पूर्व ऑलराउंडर अजय को अफगानिस्तान टीम का मेंटर नियुक्त करने का फैसला किया है. अजय भारत के लिए 1996 का वनडे विश्व कप खेल चुके हैं, जहां क्वॉर्टर फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने 25 गेंदों में 45 रन की तूफानी पारी खेलते हुए भारत की जीत में अहम योगदान दिया था. उनका विश्व कप खेलने का अनुभव अफगानिस्तान के काम आएगा.

Asian Games : अविनाश साबले ने 3000 मीटर स्टीपलचेज में रचा इतिहास, तेजिंदर ने शॉटपुट किया कमाल…

बतौर क्रिकेटर अजय जडेजा का प्रदर्शन

भारत के स्टार खिलाड़ियों में शामिल रहे अजय ने 1992 से 2000 तक भारत के लिए 15 टेस्ट मैचों में 26.18 की औसत से चार अर्धशतकों की मदद से 576 रन बनाए. 52 वर्षीय जडेजा ने अपने करियर के दौरान भारत के लिए 196 वनडे मैचों में 37.47 की औसत से छह शतकों और 30 अर्धशतकों की मदद से 5359 रन बनाए हैं. साथ ही उन्होनें अपने वनडे क्रिकेट में 20 बल्लेबाजों का शिकार भी किया है. अजय ने 111 प्रथम श्रेणी मैचों और 291 लिस्ट-ए मैचों में से प्रत्येक प्रारूप में 8,000 से ज्यादा रन बनाए. उनके नाम इन दोनों प्रारूप में कुल 31 शतक और 88 अर्धशतक दर्ज है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus