स्पोर्ट्स डेस्क. श्रीलंका के लेग स्पिनर वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) के सितारे इन दिनों बुलंदियों पर चल रहे हैं. उन्होंने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. हसरंगा ने आईसीसी क्रिकेट विश्व कप क्वालिफायर्स (ICC Cricket World Cup Qualifiers 2023) के दौरान रविवार को आयरलैंड (Sri Lanka vs Ireland) के खिलाफ पांच विकेट चटकाए. वह करिश्माई प्रदर्शन करते हुए लगातार तीन वनडे मैचों में पांच या उससे अधिक विकेट लेने वाले दुनिया के पहले स्पिन गेंदबाज (World first spinner) बन गए हैं. उन्हें छोड़कर 1971 से वनडे क्रिकेट के आगाज के बाद से कोई स्पिनर ऐसा कमाल नहीं कर पाया है.

बता दें कि, हसरंगा के अलावा पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वकार यूनुस (Waqar Younis) ही ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने लगातार तीन मैच में पांच या इससे अधिक विकेट लिए हैं. इस तरह वनडे क्रिकेट में यह कमाल दूसरी ही बार हुआ है. हसरंगा ने आयरलैंड के खिलाफ कप्तान एंड्रयू बालबर्नी, हैरी टेक्टर, गेरेथ डेलानी, मार्क अडेयर और जोशुआ लिटिल के विकेट लिए. उन्होंने 79 रन देकर पांच विकेट लिए. इससे श्रीलंका ने 103 रन से जीत दर्ज की. श्रीलंकाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दिमुथ करुणारत्ने के 103 और सदीरा समरविक्रमा के 82 रनों की बदौलत 325 रन बनाए जिसके जवाब में आयरलैंड की टीम 192 रन पर सिमट गई.

हसरंगा ने आयरलैंड के खिलाफ मैच से पहले ओमान के खिलाफ 13 रन देकर पांच और यूएई के खिलाफ 24 रन पर छह विकेट लिए थे. इस तरह उनके तीन मैचों में 16 विकेट हो चुके हैं. इससे पहले पाकिस्तान के कप्तान रहे वकार ने 1990 में लगातार तीन मैच में 5-5 विकेट लिए थे. वकार के नाम लगातार दो बार 2-2 मैचों में 5-5 विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है. वहीं, हसरंगा के अलावा सकलैन मुश्ताक (Saqlain Mushtaq) ही ऐसे स्पिनर हैं जिन्होंने वनडे में लगातार दो मैच में पांच या उससे विकेट ली है. अभी तक कुल 16 बार वनडे क्रिकेट में दो या इससे ज्यादा मैच में लगातार पांच विकेट लेने का करिश्मा हुआ और इनमें से 14 बार तेज गेंदबाजों ने ऐसा किया.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें