अनिल मालवीय, इछावर। मध्य प्रदेश के इछावर में इस समय किसान खाद की भारी किल्लत से जूझ रहा है। हालात इतने खराब हैं कि सहकारी समितियों के बाहर किसानों को रात भर लाईन में खड़े होने को मजबूर होना पड़ रहा है। इसके बावजूद उन्हें खाली हाथ ही लौटना पड़ता है तो कभी-कभार घंटों की मशक्कत के बाद एक-दो बोरी नसीब हो रही है। किसानों को खाद के पर्याप्त आपूर्ति नहीं होने से रबी सीजन की बुवाई का कार्य प्रभावित हो रहा है। इस संकट के कारण किसानों में गहरी निराशा है और कई जगह विरोध प्रदर्शन हो रहे है।
यह भी पढ़ें: बाबा महाकाल के दरबार पहुंची भारतीय महिला क्रिकेट टीम, भस्म आरती में हुई शामिल, विधिवत पूजा-अर्चना कर लिया आशीर्वाद
ताजा मामला बोरदी कलां गांव का है, जहां खाद की किल्लत के चलते किसान सहकारी समिति परिसर में रातभर लाइन में खड़े रहे। प्रशासनिक अव्यवस्था के बीच जब खाद वितरण शुरू हुआ तो पुलिस जवानों को व्यवस्था संभालनी पड़ी। तब कहीं जाकर किसानों को एक-दो बोरी खाद मिल पाया। किसानों का कहना है कि उन्हें खाद की गंभीर समस्या से जूझना पड़ रहा है। खाद नहीं मिलने से कृषि कार्य प्रभावित हो रहें, लेकिन इसके बावजूद शासन, प्रशासन द्वारा इस समस्या का कोई उचित समाधान नहीं निकाला जा रहा है।
यह भी पढ़ें: सिवनी में 3 करोड़ का हवाला कांड मामला: हाईकोर्ट ने पुलिस की कार्यशैली पर जताई नाराजगी, हिरासत में लिए ड्राइवर की सुरक्षा को लेकर किए सवाल
किसानों के यह भी आरोप है कि खाद की आपूर्ति सोसायटियों में कम है , जबकि बाजार में इसकी जमकर कालाबाजारी हो रही है। व्यापारियों द्वारा खाद महंगे दामों पर खुलेआम बेचा जा रहा है। किसानों ने कहा कि अगर शासन-प्रशासन हमें खाद नहीं दे सकता है तो कम से कम सल्फास (जहर) ही दे दें। ताकि उन्हें आएं दिन की जद्दोजहद से छुटकारा मिल सकें।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें