Bihar News: पटना से एक बड़ी खबर सामने आई है. ICICI बैंक के मैनेजर अभिषेक वरुण का शव बेउर जेल क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थिति में मिला है. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. 

पार्टी में हुए थे शामिल 

अभिषेक वरुण, पटना के कंकड़बाग इलाके के रहने वाले थे. बीती रात वे अपनी पत्नी और बच्चे के साथ रामकृष्ण नगर इलाके में एक पार्टी में शामिल हुए थे. रात करीब 10 बजे उन्होंने अपने परिवार को घर भेज दिया, जबकि वे खुद पार्टी में रुक गए. 

सुबह में मिला शव

रात 1 बजे, अभिषेक ने अपनी पत्नी को फोन कर बताया कि उनका एक्सीडेंट हो गया है, इसके तुरंत बाद उनका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया. इसके बाद से परिवार ने उन्हें ढूंढना शुरू किया और पटना के कई अस्पतालों में खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. सुबह के वक्त, उनका शव पटना के बेउर क्षेत्र में बरामद किया गया.

जांच में जुटी पुलिस 

परिजनों की ओर से अभिषेक की गुमशुदगी की शिकायत कंकड़बाग थाना में FIR संख्या 642/25 के तहत दर्ज कराई गई थी. शव बरामद होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. अभी मौत के कारणों की पुष्टि नहीं हो पाई है. 

ये भी पढ़े- Bihar News: CM नीतीश के करीबी अधिकारी दिनेश राय ने लिया VRS, अब ‘राजनीति’ में रखेंगे कदम!