ICICI Bank Q3 Results: आईसीआईसीआई बैंक का अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में स्टैंडअलोन शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 15 प्रतिशत बढ़कर 11 हजार 792 करोड़ रुपए हो गया. पिछले साल इसी तिमाही में यह 10 हजार 272 करोड़ रुपए था. आज स्टॉक 1 हजार 224.20 और +15.00 (1.24%) की उछाल है.
हालांकि, तिमाही आधार पर बैंक के शुद्ध लाभ में 0.39 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. पिछली तिमाही (Q2FY25) में बैंक का लाभ 11 हजार 746 करोड़ रुपए था. आईसीआईसीआई बैंक ने Q3FY25 यानी वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं.
बैंक की कुल आय में 13 प्रतिशत की बढ़ोतरी
वहीं, अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में बैंक की कुल आय सालाना आधार पर 13.03 प्रतिशत बढ़कर 48 हजार 368 करोड़ रुपए हो गई, जो पिछले साल इसी तिमाही में 42 हजार 792 करोड़ रुपए थी. तिमाही आधार पर बैंक की आय में 1.37 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. दूसरी तिमाही में यह 47 हजार 714 करोड़ रुपए थी.
बैंक की शुद्ध ब्याज आय में 9 प्रतिशत की वृद्धि (ICICI Bank Q3 Results)
अक्टूबर-दिसंबर में आईसीआईसीआई बैंक की शुद्ध ब्याज आय (एनआईआई) यानी शुद्ध ब्याज आय सालाना (YoY) आधार पर 9.1 प्रतिशत बढ़कर 20 हजार 370 करोड़ रुपए हो गई. पिछले साल इसी तिमाही में यह 18 हजार 678 करोड़ रुपए थी.
कुल ब्याज आय में 12.54 प्रतिशत की वृद्धि
तिमाही आधार पर आईसीआईसीआई बैंक की कुल ब्याज आय सालाना (YoY) आधार पर 12.54 प्रतिशत बढ़कर 41 हजार 300 करोड़ रुपए हो गई, पिछले साल यह 36 प्रतिशत 695 करोड़ रुपए थी. तिमाही आधार पर बैंक की कुल ब्याज आय में 1.88 प्रतिशत की वृद्धि हुई. दूसरी तिमाही में यह 40 हजार 537 करोड़ रुपए थी.
एक साल में शेयर ने दिया 20 प्रतिशत का रिटर्न (ICICI Bank Q3 Results)
शुक्रवार को आईसीआईसीआई बैंक का शेयर 1 प्रतिशत बढ़कर 1 हजार 213.70 रुपए पर क्लोज हुआ. इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप 8.5 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया है. पिछले छह महीने में बैंक का शेयर 2 प्रतिशत और एक साल में 20 प्रतिशत चढ़ा है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें