ICICI Prudential AMC IPO: UK की प्रूडेंशियल कॉर्पोरेशन होल्डिंग्स ने ICICI Prudential AMC में अपनी 4.5% हिस्सेदारी बेचकर बाजार में हलचल बढ़ा दी है. ICICI प्रूडेंशियल AMC का बहुचर्चित IPO 12 दिसंबर को खुलने वाला है, और ठीक उससे पहले हुई इस करीब ₹4,815 करोड़ की डील को मार्केट में एक बड़े (Pre-IPO Move) के तौर पर देखा जा रहा है. आईसीआईसीआई Prudential AMC, ICICI Bank और UK की Prudential PLC का पुराना (Joint Venture) है, जो साल 1998 से लगातार चल रहा है.

Also Read This: Stock Market Setup: ग्लोबल रैली के दम पर बाजार आज मजबूत शुरुआत के लिए तैयार

ICICI Prudential AMC IPO
ICICI Prudential AMC IPO

हिस्सेदारी बेचने के बाद अब प्रूडेंशियल PLC की शेयरहोल्डिंग 49% से घटकर 44.5% रह गई है, जबकि ICICI बैंक का हिस्सा 51% से बढ़कर 53% हो गया है. कंपनी के अनुसार, IPO के बाद प्रूडेंशियल की मौजूदा 44.5% हिस्सेदारी और घटकर 34.6% तक आ सकती है. इसे मार्केट में एक साफ़ (Ownership Shift) के रूप में देखा जा रहा है.

8 दिसंबर को प्रूडेंशियल कॉर्पोरेशन ने ICICI बैंक के साथ 2% हिस्सेदारी बेचने का शेयर खरीद समझौता किया. इसके साथ ही बाकी 2.5% हिस्सेदारी UK की प्रूडेंशियल प्रमोटर और 26 बड़े संस्थागत निवेशकों को बेची गई.

Also Read This: भारत बना दुनिया का ‘AI सुपरपावर हब’: Google–Amazon–Microsoft–Meta करेंगी ₹6 लाख करोड़ की ऐतिहासिक इन्वेस्टमेंट

 इन संस्थागत निवेशकों में लूनेट कैपिटल, PI अपॉर्चुनिटीज फंड, 360 वन, HDFC लाइफ, व्हाइटओक, HCL कैपिटल, आदित्य बिड़ला सन लाइफ AMC, DSP MF, 3P इंडिया इक्विटी फंड, और TIMF होल्डिंग्स जैसे नाम शामिल हैं. यह ध्यान देने योग्य है कि बेचे गए शेयर्स IPO में बेचे जाने वाले इक्विटी शेयरों का हिस्सा नहीं हैं, यानी यह एक अलग (Secondary Market Deal) थी.

ICICI Prudential AMC का IPO भी अपने आकार को लेकर चर्चा में है. यह ऑफर कुल ₹10,602.65 करोड़ का है, जिसका पूरा स्ट्रक्चर (Offer-for-Sale) मॉडल पर आधारित है. इसका मतलब, इसमें कोई भी नया शेयर जारी नहीं होगा. प्रूडेंशियल कॉर्पोरेशन AMC की ओर से 4.89 करोड़ शेयर (यानी 9.9% प्री-ऑफर पेड-अप इक्विटी) को बिक्री के लिए रखा गया है.

Also Read This: Gold Trades Higher : US फेड के फैसले से पहले सोने में तेजी, जानिए कमोडिटी में आज कहां हो सकती है कमाई

 IPO के लिए प्राइस बैंड ₹2,061–2,165 तय किया गया है. कंपनी 11 दिसंबर को (Anchor Investors) से बिड स्वीकार करेगी, जबकि पब्लिक इश्यू 16 दिसंबर को बंद होगा. 19 दिसंबर को BSE और NSE दोनों एक्सचेंज पर लिस्टिंग की तारीख तय है.

ICICI बैंक के शेयरहोल्डर्स के लिए इस IPO में 24.48 लाख शेयर अलग से रिजर्व किए गए हैं. कंपनी ने इस वर्ष जुलाई में SEBI के पास ड्राफ्ट दाखिल किया था और नवंबर में SEBI से मंजूरी मिल गई थी. इस IPO के बाद ICICI Prudential AMC, ICICI ग्रुप की पाँचवीं (Listed Entity) बन जाएगी.

Also Read This: Stocks to Buy Tips : मिल सकता है 40 परसेंट का रिटर्न, जानिए कौन से हैं वह स्पेशल स्टॉक्स ?

वित्तीय नजरिए से देखें तो ICICI Prudential AMC की स्थिति बेहद मजबूत दिखाई देती है. अप्रैल–सितंबर 2025 के बीच कंपनी का मुनाफा 21.9% बढ़कर ₹1,618 करोड़ पहुंच गया, जबकि रेवेन्यू 20% की ग्रोथ के साथ ₹2,949 करोड़ रहा.

इसी तरह वित्त वर्ष 2025 में कंपनी का कुल लाभ ₹2,650.7 करोड़ रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 29.3% ज्यादा है. रेवेन्यू भी 32.4% की वृद्धि के साथ ₹4,977 करोड़ रहा. मार्केट एक्सपर्ट्स इसे एक मजबूत (Growth Outlook) मान रहे हैं.

Also Read This: Aequs IPO Listing Details : 124 का शेयर 140 रुपए पर लिस्ट, जानें कैसे फायदे के पक्ष में पलटी बाजी ?

ICICI Prudential AMC फिलहाल 143 म्यूचुअल फंड स्कीम्स को मैनेज करती है. इसके मुकाबले मार्केट में HDFC AMC, निप्पॉन लाइफ इंडिया AMC, UTI AMC और आदित्य बिड़ला सन लाइफ AMC जैसी कंपनियाँ मौजूद हैं.

ICICI प्रूडेंशियल AMC के विशाल IPO को मैनेज करने के लिए 18 बड़े (Merchant Bankers) जुड़े हुए हैं, जिनमें सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया, मॉर्गन स्टेनली इंडिया, BofA सिक्योरिटीज इंडिया, एक्सिस कैपिटल, कोटक महिंद्रा कैपिटल और SBI कैपिटल मार्केट्स शामिल हैं.

Also Read This: Mutual Fund AUM अगले 10 साल में 4 गुना! Direct Equity भी बड़े उछाल की तरफ