कूलभूषण जाधव की फांसी पर हेग स्थित इंटरनेशनल कोर्ट की ओर से रोक लगाने के बाद पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने प्रतिक्रिया दी है. पाकिस्तान ने कहा है कि भारत को विश्व के सामने बेनकाब करेंगे. भारत ने इस मामले में पाकिस्तान को जिम्मेदारी भरा जवाब नहीं दिया.

 उधर, पाकिस्तान डिफेंस की ओर से एक ट्वीट में कहा गया है कि दुनिया की किसी भी अदालत के पास ये न्याय अधिकार नहीं है कि वह एक संप्रभु राष्ट्र की अदालत द्वारा दिए गए फैसले को पलट दे. इसके खिलाफ पाकिस्तान पूरी ताकत से लड़ेगा. इस एकाउंट से कई ट्वीट को रिट्वीट किया गया है जिसमें फैसले पर सवाल उठाए गए हैं.

इंटरनेशनल कोर्ट का फैसला नहीं मानेगा पाकिस्तान
इधऱ, पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि दोनों देशों के बीच कांसुलर एक्सेस को लेकर समझौता है. पाकिस्तान ने भारत में मौजूद जाधव के सहायकों तक पहुंच की मांग की थी, जिस पर भारत ने अपनी सहमति नहीं दी. पाकिस्तान का कहना है कि राष्ट्र हित के मामले में वह इंटरनेशनल कोर्ट का फैसला नहीं मानेगा. पड़ोसी देश का कहना है कि मार्च में इस संबंध में इंटरनेशनल कोर्ट में एक घोषणा पत्र सौंपा जा चुका है.