नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या एक करोड़ पहुंचने वाला है. इसी बीच इंडियन मेडिकल रिसर्च काउंसिल (ICMR) के दूसरे राष्ट्रीय सीरो-सर्वे चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं. सर्वे में कहा गया है कि भारत में अगस्त तक 10 साल या उससे अधिक आयु के करीब 7.43 करोड़ लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके थे.

इंडियन मेडिकल रिसर्च काउंसिल के सर्वे के मुताबिक देश में 10 साल से कम आयु के लोगों पर किए गए सीरो सर्वे से पता चला है कि आबादी का एक बड़ा हिस्सा कोरोना वायरस की चपेट में आने के मामले में अतिसंवेदनशील है. सबसे अधिक लोग शहरी झुग्गी-झोपड़ी वाले इलाकों में थे. इसके बाद गैर झुग्गी-झोपड़ी वाले और ग्रामीण इलाकों में मिले.

रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत के अधिकतर राज्यों में संक्रमण का प्रसार तब तक जारी रहने की आशंका है, जब तक सामूहिक रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लक्ष्य को हासिल नहीं कर लिया जाता. अब यह काम संक्रमण से हो या टीकाकरण से, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा.

बता दें कि देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 93 लाख 9 हजार 788 हो गई है. अब तक 87 लाख 18 हजार 517 लोगों ने कोरोना को मात देकर वापस घर लौट चुके हैं. कोरोना से मरने वालों की संख्या 1 लाख 35 हजार 715 हो गई है. वहीं 4 लाख 55 हजार 555 कोरोना मरीज सक्रिय है, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है.