
Iconic Maruti 800 : भारत की सबसे आइकॉनिक कारों में से एक Maruti Suzuki 800 (SB-308) का एक Tatkal वेरिएंट भी था, जिसे 1989-1990 के दौरान लॉन्च किया गया था. यह वेरिएंट उन ग्राहकों के लिए पेश किया गया था जो लंबी वेटिंग लिस्ट से बचकर तुरंत डिलीवरी (Fast-Track Delivery) चाहते थे.
क्या था Maruti 800 Tatkal वेरिएंट?
Iconic Maruti 800 : “Tatkal” का मतलब हिंदी में “तत्काल” यानी फटाफट डिलीवरी से है. यह उन ग्राहकों के लिए पेश किया गया था जो Maruti 800 की वेटिंग पीरियड से बचकर तुरंत कार खरीदना चाहते थे.
“Premium Price” पर फटाफट डिलीवरी
इस वेरिएंट को पाने के लिए ग्राहकों को ₹50,000 तक का अतिरिक्त शुल्क देना पड़ता था. यह उस समय एक बड़ी रकम थी.
Iconic Maruti 800 : सीमित उपलब्धता (Limited Availability)
Tatkal वेरिएंट हमेशा उपलब्ध नहीं रहता था, बल्कि इसे Maruti की प्रोडक्शन कैपेसिटी के आधार पर समय-समय पर पेश किया जाता था.
Maruti 800 जैसे ही फीचर्स
Iconic Maruti 800 : यह वेरिएंट मैकेनिकली और फंक्शनली नॉर्मल Maruti 800 जैसा ही था. यह पहले Standard (STD) मॉडल में आया था, लेकिन बाद में इसे Deluxe (DX) वेरिएंट में भी जोड़ा गया, जिसमें AC भी दिया गया था. Tatkal वेरिएंट को अलग पहचान देने के लिए इसके बूट लिड पर “TK” स्टिकर लगाया जाता था.
इंजन और परफॉर्मेंस
मारुती सुजुकी के इस खास वेरिएंट में 796cc, F8B इंजन मिलता था. यह इंजन 5,500rpm पर 39.5bhp बनता था और 2,500rpm पर 59Nm टॉर्कबी जनरेट करता था. इसके अलावा यह वैरिएंट भी 4 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता था.
Tatkal वेरिएंट की जरूरत क्यों पड़ी?
भारत की पहली मास-प्रोड्यूस्ड अफोर्डेबल कार होने के कारण मारुती 800 की मांग बहुत ज्यादा थी, जिससे लंबी वेटिंग लिस्ट बन रही थी.
ब्लैक मार्केट पर रोक
Maruti 800 की बुकिंग स्लॉट्स को प्रीमियम रेट पर बेचा जाने लगा, जिससे ब्लैक मार्केट बढ़ने लगा था. Tatkal वेरिएंट इस समस्या को रोकने के लिए पेश किया गया था.
Maruti 800 Tatkal : एक ऐतिहासिक विरासत
Maruti Suzuki 800 का Tatkal वेरिएंट भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के सबसे दिलचस्प चैप्टर्स में से एक है. यह Maruti 800 की लोकप्रियता और उस दौर में कार खरीदने की चुनौतियों को दिखाता है.
Maruti 800 सिर्फ एक कार नहीं थी, बल्कि यह भारत में पर्सनल मोबिलिटी का प्रतीक बन गई थी. इस कार के कई यूनिक वेरिएंट्स लॉन्च हुए, जिन्होंने इसे एक खास जगह दिलाई.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें