सुधीर दंडोतिया, भोपाल। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) आज, 30 अप्रैल को आईएससी (ISC) और आईसीएसई (ICSE) बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं।  भोपाल की प्रतिभाशाली छात्रा निलोत्मा सिंह ने निजी स्कूल, भोपाल से कक्षा 12वीं की ICSE परीक्षा में 99.25% अंक प्राप्त कर एक बार फिर शैक्षणिक उत्कृष्टता का उदाहरण प्रस्तुत किया है। निलोत्मा ह्यूमैनिटीज संकाय की छात्रा हैं, जिन्होंने इतिहास, राजनीति विज्ञान एवं समाजशास्त्र में 100 में से 100 अंक अर्जित किए हैं।

READ MORE: भोपाल-इंदौर का बदलेगा भूगोल: Bhopal बनेगा भोजपाल मेट्रोपॉलिटन सिटी! इंदौर कहलाएगा अवंतिका महानगर!

खास बात यह है कि जहां अधिकतर छात्र पांच विषय लेकर परीक्षा देते हैं, वहीं निलोत्मा ने छह विषयों में अध्ययन कर यह अद्वितीय उपलब्धि हासिल की। उनके अन्य विषय अर्थशास्त्र एवं गणित थे, जिनमें उन्होंने 96 अंक प्राप्त किए। निलोत्मा ने पहले भी कक्षा 10वीं में 99.6% अंक प्राप्त कर राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर टॉप किया था। वे पढ़ाई के साथ-साथ नृत्य, चित्रकला और वाद-विवाद प्रतियोगिताओं में भी सक्रिय रही हैं। 

READ MORE: ‘आदत डालिए नाम पूछने की’, पहलगाम में आतंकी हमले के बाद हिंदू संगठन ने लगाए पोस्टर, लिखा- बच्चों का भविष्य सुरक्षित रखना है तो…

निलोत्मा स्कूल की ‘यूनिटी हाउस’ की कैप्टन रह चुकी हैं और अपने नेतृत्व कौशल से विद्यार्थियों को सदैव प्रेरित करती रही हैं। उन्हें लंदन के प्रतिष्ठित कॉलेजों से भी पॉलिटिकल साइंस और इकोनॉमिक्स में उच्च शिक्षा के लिए ऑफर प्राप्त हुए हैं, लेकिन उन्होंने भारत में रहकर दिल्ली या बेंगलुरु से इंटरनेशनल स्टडीज में स्नातक करने का निश्चय किया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H