सत्या राजपूत, रायपुर. मंत्रालय में प्रवेश के लिए अब अधिकारियों, कर्मचारियों का RFID, QR और होलोग्राम युक्त परिचय पत्र, सह प्रवेश पत्र बनाया जाएगा. मंत्रालय में प्रवेश करते समय एवं कार्यालयीन समय में परिचय-पत्र पहनना अनिवार्य होगा. इसका आदेश सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया.

पे-मेट्रिक्स लेवल के आधार पर परिचय पत्र के फीते का रंग तय किया जाएगा. मंत्रालय में पदस्थ शासकीय सेवकों के कार्ड का फीता पीले रंग का होगा. मंत्रालय से अन्यत्र पदस्थ शासकीय सेवकों के कार्ड का फीता नीला कलर का होगा. गैर शासकीय सेवकों के कार्ड के फीते का रंग सफेद होगा. परिचय पत्र को लेकर शासन के सभी विभाग, अध्यक्ष राजस्व मंडल बिलासपुर, सभी विभागाध्यक्ष, संभागीय आयुक्त, सभी कलेक्टरों को आदेश जारी किया गया है.