रायपुर- प्रदेश के सभी 27 जिलों में लगे बूट कैम्प में आए तीन हजार आठ सौ आइडियाज में से चुने गए बेस्ट 36 आइडियाज को आज सरकार ने सम्मानित किया. इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह ने कहा कि वट वृक्ष का बीज दुनिया में सबसे छोटा बीज होता है, लेकिन जब यह वृक्ष बनता है, तो सबसे ज्यादा छाया देता है. स्टार्ट अप एक बीज की तरह ही हैं. उन्होंने कहा कि स्टार्ट अप को बेहतर प्लेटफार्म देने के लिए बनाए गए 36 इंक युवाओं को बड़ा अवसर देगा.
मुख्यमंत्री ने कहा कि- मैं हमेशा कहता हूं कि छत्तीसगढ़ एक ऐसा राज्य हैं, जिसमें संभावनाएं हैं, यहां के युवा प्रतिभाशाली हैं. स्टार्ट अप के लिए बेहतर माहौल हैं. उन्होने कहा कि राज्य का जन्म 2000 में हुआ था, ऐसे में छत्तीसगढ़ अभी 17 साल का ही है. रिस्क लेने की सबसे ज्यादा क्षमता इस उम्र में ही होती है. यही वजह है कि हमने असफलताओं के डर से कभी प्रयोग करना बंद नहीं किया, कभी छोड़ा नहीं, नई नीतियां बनाई, उसे लागू किया और उन नीतियों की वजह से ही छत्तीसगढ़ की पहचार पूरे देश में बनी. मुख्यमंत्री ने स्टार्ट अप में चुने गए युवाओं से कहा कि अपने जिद, जुनून और आइडिया के साथ जो मजबूती से खड़ा होगा, वह आने वाले दिनों में दुनिया को रास्ता दिखा सकता है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि सिलीकाॅन वैली में हर साल फेल कानक्लेव होता हैं, उसमें ये चर्चा की जाती है कि आइडियाज कहां और कैसे फेल हुए. बिल गेट्स ने 1999 में एक आइडिया जनरेट किया. उन्होने एक छोटी डिवाइस बनाए जाने की बात कहीं, जिसके सहारे लोग काम कर सके, पूरी दुनिया से जुड़ सके. तो लोगों ने उनका मजाक उड़ाया था. उन्होंने ही कहा था कि एक वक्त आएगा जब लोग अपने कामों में व्यस्त हो जाएंगे, उन्हें एक-दूसरे से मिलने के लिए भी वक्त नहीं मिल पाएगा, लेकिन वेब टेक्नालाॅजी के जरिए लोग जुड़े रहेंगे. यही सोशल मीडिया है.
डाॅ.रमन सिंह ने कहा कि स्टार्ट अप को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार की पाॅलिसी देश में सबसे बेहतर पाॅलिसी हैं. प्रदेश की पहचान देश में तेजी से बढ़ी है.
हमारे प्रदेश में टैलेंट हैं, लेकिन अवसर कभी नहीं मिला- अमर अग्रवाल
कार्यक्रम के दौरान उद्योग मंत्री अमर अग्रवाल ने कहा कि लाल बहादुर शास्त्री ने देश में सबसे पहले नारा दिया था जय जवान-जय किसान, लेकिन अटल बिहारी बाजपेयी ने थोड़ा आगे बढ़कर कहा था, जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान और आज स्टार्ट अप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प हैं. ऐसे युवा जिनमें क्षमताएं हैं, प्रतिभाएं हैं, ऐसे युवाओं को तमाम कमियों को दूर कर बेहतर अवसर मिले, नई सोच के साथ काम किया जा सके, इसके लिए ही मोदी ने मेक इन इंडिया, स्टैंडिंग इंडिया, स्टार्ट अप जैसे अभियान का आगाज किया. अमर अग्रवाल ने कहा कि स्टार्ट अप छत्तीसगढ़ के जरिए एक साल पहले प्रदेश के युवाओं के बीच बेहतर आइडियाज को लेकर काम्पीटिशन कराया गया. इस काम्पीटिशन के जरिए 36 बेहतर आइडियाज सामने आए हैं. उस वक्त इस बात का आभाष भी नहीं था कि स्टार्ट अप छत्तीसगढ़ के लिए तीन हजार से ज्यादा आइडियाज सामने आएंगे. छत्तीसगढ़ जैसे राज्य में भी साहसी युवा निकलकर सामने आ रहे हैं. इससे दूसरे युवाओं को भी प्रेरणा मिलेगी. अमर अग्रवाल ने कहा कि आज छत्तीसगढ़ की हर तरफ तारीफ होती है. आरबीआई प्रदेश के बेहतर अर्थ प्रबंधन को सराहता है, सोशल सेक्टर में छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा राशि खर्च किए जाने के प्रावधान को नीति आय़ोग की सराहना मिलती है. सुप्रीम कोर्ट छत्तीसगढ़ सरकार की नीतियों की तारीफ करता है.
थिंक ग्लोबली बट एक्ट लोकली- विवेक ढांड
मुख्य सचिव विवेक ढांड ने कहा कि बीते साल जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ के दौरे पर आए थे, तब उन्होंने प्रदेश की स्टार्ट अप पाॅलिसी को खूब सराहा था. उन्होंने कहा था कि भारत सरकार से भी ज्यादा बेहतर पाॅलिसी छत्तीसगढ़ ने बनाई है. आज इस बात पर खुशी हो रही है कि प्रदेश भर से 36 ऐसे आइडियाज सामने आए हैं, जिसे राज्य शासन सहयोग करेगी. उन्होंने कहा कि स्टार्ट अप की पाॅलिसी यही है कि नौकरी करेंगे नहीं, बल्कि देंगे. स्टार्ट अप छत्तीसगढ़ के तहत जो काॅम्पीटिशन कराया गया, उसमें एक से बढ़कर एक आइडियाज सामने आए हैं. राज्य सरकार ने सौ करोड़ रूपए की एक बड़ी राशि अलग से रखी है. वेंचर कैपिटलिस्ट को दिया जा सके. ढांड ने कहा कि पौधे को शुरू-शुरू में पानी लगता है, लेकिन जब उसमें फल लग जाता है, तो फिर पानी की जरूरत नहीं पड़ती, वह अपने आप भरा पूरा वृक्ष बन जाता है. इसलिए मैं कहता हूं कि थिंक ग्लोबली बट एक्ट लोकली.
कार्यक्रम के शुरूआत में चिप्स के सीईओ एलेक्स पाॅल मेनन ने कहा कि स्टार्ट अप छत्तीसगढ़ के पहले बैच का उद्घाटन हो रहा है. उन्होंने स्टार्ट अप्स को लेकर कहा कि भारत दुनिया में तीसरा सबसे बड़ा देश हैं, जहां स्टार्ट अप के लिए बेहतर इको सिस्टम डेवलप किया गया है. देश में 110 इन्क्यूबेटर हैं. टोटल फंडिंग ग्रोथ 2015 में 115 फीसदी रही. उन्होंने कहा कि दुनिया में फास्टेस्ट बेस आॅफ स्टार्ट अप में यूएस औऱ यूके के बाद इंडिया का नंबर रहा है, जबकि चाइना इंडिया से काफी पीछे है.
मेनन ने बताया कि 36 इंक सिर्फ छत्तीसगढ़ के लिए ही नहीं, बल्कि दूसरे राज्यों को भी रजिस्टर कर सकेगा. छत्तीसगढ़ को केंद्र सरकार ने नोबल हब के लिए चुना है. उन्होंने कहा कि आईआईटी, ट्रीपलआईटी, एनआईटी, आईआईएम जैसे कई इंस्टीट्यूट हैं, जहां स्टूडेंट पढ़ रहे हैं. जहां से स्टार्ट अप निकल सकते हैं. मेनन ने कहा कि हम बैच सलेक्ट करेंगे, काॅम्पीटिशन कराएंगे, 3-6 महीने तक सपोर्ट करेंगे. 36 इंक पर जाॅइन कराएंगे और धीरे-धीरे बढ़ेंगे. मुंबई आईआईटी से भी तकनीकी मदद के लिए एमओयू किया गया है. एलेक्स पाॅल मेनन ने कहा कि छत्तीसगढ़ में वर्ल्ड क्लाॅस इन्क्यूबेशन सेंटर दिसंबर तक शुरू कर दिया जाएगा. सरकार ने इसके लिए इन हाउस एंजल फंड बनाया है. मेनन ने कहा कि रिवाॅल्विंग फंड के जरिए भी स्टार्ट अप की मदद की जाएगी. 50 लाख रूपए तक का लोन बिना ब्याज के तीन साल के लिए दिया जाएगा.