हम हमारी रोजमर्रा की जिंदगी में कई तरह के लोगों से मुलाकात करते हैं. इनमें से कुछ लोग हमें बहुत पसंद आते हैं और कुछ का स्वभाव हमें अच्छा नहीं लगता. दरअसल, हम जब भी किसी व्यक्ति से मिलते हैं तो उसके बोलने के तरीके और हाव-भाव से उसकी एक छवि अपने मन में बना लेते हैं. इसी तरह से हम व्यक्ति की पर्सनालिटी को तय कर देते हैं कि वह अच्छा है या फिर बुरा.
खैर यह तो हमारे सोचने का अंदाज होता है, जिससे हम व्यक्ति की छवि बना लेते हैं, लेकिन उसके स्वभाव के अलावा शरीर के अंग भी पर्सनैलिटी को बताने का काम करते हैं. व्यक्ति की आंखें, नाक, हाथ, पैर सब कुछ बहुत कुछ बताते हैं. आज हम आपके होठों के रंग से व्यक्तित्व की जानकारी देते हैं. आइए जानते हैं किस रंग के होंठ का स्वभाव कैसे होता है.
लाल रंग
किसी व्यक्ति के होंठ के आकार से आसानी से उसकी पर्सनैलिटी पता लग जाती है, लेकिन सिर्फ आकार ही नहीं बल्कि कलर भी बहुत कुछ बताता है. लाल रंग के होठों वाले लोगों की बात करें तो इन्हें छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा आता है. इन्हें अपना कोई भी काम दूसरों से अलग करना पसंद होता है. ये भीड़ में खुद को अलग बनाना चाहते हैं. यह थोड़ा खर्चीले किस्म के होते हैं.
गुलाबी होंठ
जिन लोगों के होठों का रंग गुलाबी होता है यह दिल के साफ होते हैं. यह लोग कभी भी जीवन में आने वाले चुनौतियों से घबराते नहीं है और समाज में अपना अलग स्थान बनाते हैं. दूसरों की मदद करने से यह कभी भी पीछे नहीं हटते हैं.
काले होंठ
कुछ लोगों के होठों का रंग काला होता है. इस तरह के लोग चालाक किस्म के होते हैं. यह कभी भी कठिन परिस्थिति से घबराते नहीं है और चुनौतियों का डटकर सामना करते हैं. इनकी बातों से लोग जल्दी प्रभावित हो जाते हैं.
प्याजी रंग
कुछ लोगों के होठों का रंग प्याजी कलर की तरह होता है. ये अक्सर किसी न किसी उलझन में उलझे रहते हैं. कोई भी चीज हासिल करने के लिए इन्हें काफी परिश्रम करना पड़ता है. यह काफी कठिनाइयों से अपना जीवन गुजारते हैं.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक