रवि गोयल,जांजगीर चांपा। अकलतरा के जैन मंदिर में बीते दिनों हुई मूर्ति चोरी के आरोपी की सूचना देने पर पुलिस ने 5 हजार रुपए इनाम देने की घोषित की है. पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि जैन मंदिर में लाखों की चोरी करने वाले अज्ञात आरोपी का सुराग देने वाले व्यक्ति को 5 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा. इसके अलावा उक्त व्यक्ति की जानकारी गोपनीय रखी जाएगी.

दरअसल जैन मंदिर में 17 दिसंबर को अज्ञात चोर द्वारा मंदिर के अंदर रखी हुई भगवान आदिनाथ, शांतिनाथ और सिद्घ भगवान की तीन अष्ट धातु की प्रतिमाएं, दान पेटी से 2 लाख 10 हजार रुपये नगद और 17 नग चांदी के छत्र कुल वजनी 6 किलो जिसकी अनुमानित कीमत चार लाख रुपये का सामान पार कर दिया. घटना के बाद जैन समाज के लोगों ने पुलिस पर आरोपी की गिरफ्तारी में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए मौन जुलूस निकाला था और घटना का विरोध किया था.

जिसके बाद से पुलिस पर अज्ञात चोर को जल्दी से पकड़ने का दबाव बढ़ गया है. एसपी पारुल माथुर ने अब आरोपी के सिर पर पांच हजार रुपये का इनाम घोषित की है, ताकि उसे जेल की सलाखों के पीछे भेजा जा सके. पुलिस अधीक्षक ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीमों का गठन भी कर दिया है. लेकिन अब तक अज्ञात चोर को पकड़ा नहीं जा सका है. अब चोर को पकड़ने के लिए पुलिस द्वारा इनाम घोषित किए जाने के बाद उसकी जल्दी ही गिरफ्तारी की उम्मीद जताई जा रही है. दूसरी ओर जैन समाज के लोगों में इस चोरी की वारदात से आक्रोश व्याप्त है.