रायपुर। गोधन न्याय योजना के तहत जोन 8 के एसएलआरएम सेंटर जरवाय स्थित गोबर खरीदी केन्द्र में महिला स्व-सहायता समूह गोवर्धन महिला क्षेत्र स्तरीय संघ के सहयोग से गोबर से दीये व गमलों के अलावा भगवान श्री गणेश एवं माता लक्ष्मी की मूर्तियां का निर्माण किया जा रहा है. इसके अलावा केंद्र में वर्मी कम्पोस्ट नियमित रूप से निर्मित करने 45 कम्पोस्ट पिट का निर्माण किया जा रहा है.

नगर निगम जोन 8 के जोन कमिश्नर अरुण ध्रुव ने बताया कि जरवाय गौधन क्रय केन्द्र में गोबर खरीदी के लिये जनसुविधा के लिए समय निर्धारित कर दिया गया है. रविवार के शासकीय अवकाश दिवस को छोड़कर प्रतिदिन गोबर खरीदी केन्द्र जरवाय में सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक गोबर की खरीदी की जा रही है.

इसी तरह महिला स्वसहायता समूहों के माध्यम से मशीन से गोबर के दीये एवं गमले के साथ गोबर से कंडे बनाने का कार्य नियमित रूप से प्रतिदिन निरंतरता से प्रगति पर है. वर्मी कम्पोस्ट तैयार करने की प्रक्रिया सभी केंद्रों में प्रारंभ की जा चुकी है. सभी गौधन क्रय केन्द्रों में महापौर एजाज ढेबर एवं आयुक्त सौरभ कुमार के आदेशानुसार जोन कमिश्नरों द्वारा व्यवस्था सुचारू बनाये रखने प्रतिदिन नियमित रूप से समाजहित एवं पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से समस्त गौधन क्रय केंद्रों की अपने-अपने जोन के तहत सतत माॅनिटरिंग की जा रही है.