रायपुर. अजय चंद्राकर के विवादित ट्वीट का विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. अब छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी रिसर्च डिपार्टमेंट के अध्यक्ष इदरीस गांधी ने भी चंद्राकर से माफी मांगने को कहा है.

एक बयान जारी कर इदरीश ने कहा कि चंद्राकर को सफाई देने की बजाए ये साफ करना चाहिए कि छत्तीसगढ़ के प्रतीक चिन्ह के बदलाव के पीछे उनकी मंशा क्या थी ?

इदरीश ने कहा कि चंद्राकर ने अपमानजनक तुलना कर छत्तीसगढ़ की जनता को अपमानित करने का कुत्सित प्रयास किया है. अपने बचाव में उनकी सफाई बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं है. इदरीस गांधी ने मांग की है कि इस मामले में सरकार संज्ञान लेकर अजय चंद्राकर पर कानूनी कार्रवाई करें. उन्होंने कहा है कि चंद्राकर को जनता से अपने विवादित बयान के लिए सार्वजनिक माफी मांगनी चाहिए. जनता से माफी मांगने पर ही अजय चंद्राकर के पाप धुल पाएंगे.

इदरीश गांधी ने बताया कि अजय चंद्राकर द्वारा सार्वजनिक माफी नहीं मांगने पर इस पूरे मामले को लेकर कांग्रेस का रिसर्च सेल बीजेपी विधायक को मानहानि का एक लीगल नोटिस भेजेगा.