IED Blast in Chhattisgarh: बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने आज बड़ी घटना को अंजाम दिया है. कुटरू-बेदरे मार्ग पर IED ब्लास्ट कर डीआरजी के जवानों से भरे वाहन को उड़ा दिया, जिससे दंतेवाड़ा डीआरजी के 8 जवान और ड्राइवर शहीद हो गए. विस्फोट इतना भयानक था कि शहीद जवानों के शव कई टुकड़ों में विभक्त हो गए, जबकि जवानों से भरी स्कार्पियों के परखच्चे उड़ गए और वाहन के पार्ट्स करीब 40 फीट ऊपर उछलकर पेड़ पर जा लटके. इससे समझा जा सकता है कि बड़े पैमाने पर नक्सलियों ने घटना को अंजाम दिया.
दरअसल यह घटना कुटरू-बेदरे मार्ग पर हुई, जहां नक्सलियों ने 50 किलो के लगभग बारूदी बिछाकर रखा था. मौका पाते ही माओवादियों ने ब्लास्ट कर दिया, जिससे मौके पर ही 8 जवानों समेत 9 लोगों की मौत हो गई. वहीं सड़क पर 10 फीट गड्ढा हो गया है. बताया जा रहा कि एक DRG का जवान लापता है, जिसकी तलाश में पुलिस की टीम जुटी हुई है.
सीएम साय समेत अन्य नेताओं ने की घटना की निंदा
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, पूर्व सीएम भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह और डिप्टी सीएम अरुण साव समेत अन्य नेताओं ने इस घटना की कड़ी निंदा की है. बस्तर आईजी पी सुंदरराज ने बताया कि दंतेवाड़ा, नारायणपुर और बीजापुर के संयुक्त ऑपरेशन पार्टी ऑपरेशन कर वापस लौट रही थी. 6 जनवरी को लगभग 2:15 बजे जिला बीजापुर के थाना कुटरू क्षेत्र के ग्राम अंबेली के पास माओवादियों ने आईईडी ब्लास्ट कर डीआरजी जवानों से भरे वाहन को उड़ाया दिया, जिसमें दंतेवाड़ा डीआरजी के 8 जवान और एक ड्राइवर शहीद हो गए.
देखें वीडियो –
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक