IED Recovered: सुकमा. छत्तीसगढ़ में एंटी नक्सल ऑपरेशन से नक्सलियों की बौखलाहट साफ तौर पर देखने को मिल रही हैं. सोमवार को बड़ी नक्सली घटना के बाद आज शक्तिशाली आईईडी बरामद किया गया है. जवानों ने नक्सलियों के नापाक मंसूबो पर पानी फेरते हुए कोंटा गोलापल्ली रोड में बेलपोच्चा के पास IED बरामद कर डिफ्यूज किया है. क्षेत्र में लगातार डिमाइनिंग और सर्चिंग जारी हैं.

रिपोर्ट्स के अनुसार, जिले के कोंटा-गोलापल्ली रोड में बेलपोच्चा के पास नक्सलियों नें जवानों के क्षति पहुंचाने आईईडी प्लांट किया था. जिसे CRPF और पुलिस की टीम ने सडक की डीमाइनिंग करते हुए IED को बरामद कर मौके में नष्ट कर दिया. बताया जा रहा है कि IED लगभग 10 किलो क्षमता का था. जिससे फोर्स को बड़ी क्षति पहुंचाने के उद्देश्य से लगाया गया था.  

बता दें कि बीजापुर में सोमवार को नक्सलियों ने 50 किलो के आईईडी से बड़ी घटना को अंजाम देते हुए जवानों से भरी गाड़ी को उड़ा दिया, जिसमें डीआरजी और बस्तर फाइटर के 4-4 जवान शहीद हो गए और 1 ड्राइवर की मौत हो गई.