Election Commission On EVM & Pager: चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है। महाराष्ट्र चुनाव एक चरण में 20 नवंबर और झारखंड चुनाव दो चरणों 13 और 20 नवंबर को पूरे कराए जाएंगे। दोनों ही राज्यों के नतीजे एक साथ 23 नवंबर को आएंगे। इस दौरान चुनाव आयुक्त राजीव कुमार (Rajiv Kumar) ने EVM से जुड़े सवालों पर भी जवाब दिया। राजीव कुमार ने कहा, कुछ लोग तो यहां तक कह देते हैं कि जब पेजर को उड़ाया जा सकता है, तो ईवीएम हैक कैसे नहीं हो सकते हैं।

भारत-कनाडा विवाद में अब अमेरिका भी कूदा, कहा- ‘भारत को करना चाहिए…’,- India-Canada Relation

चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि हरियाणा चुनाव के दौरान जो भी शिकायतें आई है उसका वह जवाब देंगे। EVM से जुड़ी हर एक शिकायत का वह जवाब देंगे और लिखकर देंगे।

ELECTION BREAKING: कांग्रेस ने उपचुनाव के लिए तीन उम्मीदवारों का किया ऐलान, वायनाड से प्रियंका गांधी लड़ेंगी चुनाव

चुनाव आयुक्त ने कहा कि इस्तेमाल होने से पहले EVM को एक बार नहीं बल्कि कई बार चेक किया जाता है। ईवीएम की कमीशनिंग जब होती है तभी उसमें बैटरी डाली जाती है। मतदान होने से 5-6 दिन पहले इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में चुनाव चिन्ह डाले जाते हैं। इसी के साथ नई बैटरी डाली जाती है. एजेंट बैटरी पर हस्ताक्षर करते हैं, जहां ईवीएम रखी जाती है, वहां थ्री लेयर सिक्योरिटी होती है।

सैनी कैबिनेट में दिखेगी ‘नारी शक्ति’ की झलक…. ये 4 महिलाएं बन सकती हैं मंत्री, लिस्ट में देश की सबसे अमीर महिला विधायक भी- Saini Cabinet

‘पेजर हैक हो सकता है, EVM नहीं’

वहीं मुख्य चुनाव आयुक्त ने पेजर हैक जैसे मुद्दों की EVM से की जाने वालीं तुलनाओं पर भी जवाब दिया। उन्होंने कहा कि पेजर बैटरी से जुड़ा हुआ होता है, लेकिन ईवीएम नहीं। CEC राजीव कुमार ने कहा, ‘कुछ लोग तो यहां तक कह देते हैं कि जब पेजर को उड़ाया जा सकता है, तो EVM हैक कैसे नहीं हो सकते हैं? ऐसे लोगों को समझना चाहिए कि पेजर कनेक्टड होता है, ईवीएम कनेक्टड नहीं होती है। उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले ईवीएम की पोलिंग एजेंट्स की मौजूदगी में इतने स्तरों पर जांच की जाती है कि उसमें गड़बड़ी का कोई चांस नहीं है।   

चुनाव से पहले मुफ्त वाली स्कीमों के ऐलान को रिश्वत घोषित करना चाहिए’, इस अर्जी पर SC ने केंद्र और चुनाव आयोग को जारी किया नोटिस

तीन लेयर सिक्यॉरिटी

चुनाव आयुक्त ने कहा कि वोटिंग से 5-6 दिन पहले भी ईवीएम की कमिशनिंग होती है। उस दौरान उसमें बैटरी डाली जाती है और सिंबल पड़ते हैं। इसके बाद ईवीएम को सील किया जाता है। यहां तक कि ईवीएम की बैटरी पर भी उम्मीदवार के एजेंट के दस्तखत होते हैं। चुनाव आयुक्त ने बताया कि यह मोबाइल जैसी बैटरी नहीं होती यह सिंगल यूज यानी कैलकुलेटर जैसी बैटरी होती है। कमिशनिंग के बाद ईवीएम को स्ट्रॉन्ग रूम में रखा जाता है. उस पर डबल लॉक लगता है. तीन लेयर की सिक्यॉरिटी होती है।

EVM पर कांग्रेस और विपक्ष के आरोपों पर चुनाव आयोग ने दिया जवाब, मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने जनता का जिक्र कर कह दी चुभने वाली बात- Election Commission On EVM

हर ईवीएम को रखा जाता है रिकॉर्ड

मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि जब भी ईवीएम पोलिंग बूथ पर वोटिंग के लिए जाती है तो इसी प्रक्रिया को अपनाया जाता है और इसकी वीडियोग्राफी भी होती है। हर मशीन का नंबर होता है और वह मशीन जिस बूथ पर जाती है यह सब बताया जाता है और इसका रिकॉर्ड भी बाकायदा रखा जाता है। किसी के साथ-साथ पोलिंग एजेंट को पोलिंग बूथ पर मशीन में वोट डालकर भी दिखाया जाता है।

अनोखा फैसलाः साली ने जीजा पर लगाया रेप का आरोप, कोर्ट में आरोपी ने दिखाया WhatsApp Chat तो जज बोले- तुम्हें बाइज्जत बरी किया जाता है, ऐसा क्या था व्हाट्सऐप चैट में

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H