हेमंत शर्मा, रायपुर। फर्जी नियुक्ति पत्र लेकर नौकरी ज्वाइन करने विधानसभा पहुंचे एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जब वह विधानसभा में फर्जी नियुक्ति पत्र लेकर नौकरी ज्वाइनिंग के लिए पहुंचा। नियुक्ति पत्र में विधानसभा सचिव का फर्जी हस्ताक्षर था जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ। मामले में युवक के खिलाफ विधानसभा थाना में धोखाधड़ी का अपराध दर्ज किया गया।
गिरफ्तार युवक का नाम देवचरण चंद्रा है। विधानसभा थाना प्रभारी बृजेश तिवारी ने बताया कि 5 फरवरी को मालखरौदा सारसडोल निवासी देवचरण चंद्रा नाम का युवक कम्प्यूटर ऑपरेटर का एक नियुक्ति पत्र लेकर विधानसभा पहुंचा। उसने वहां मौजूद कर्मचारियों से बताया कि मैं ज्वाइन करने आया हूं इसमें तीन और लोगों का नाम है वो तीनों भी ज्वाइन करने के लिए आये थे क्या ? फिर विधानसभा के कर्मचारियों ने देखा कि इस तरह से कोई वेकेंसी तो निकली ही नहीं है। तब उनके द्वारा पूछा गया कि क्या उसने इसे लेकर कोई आवेदन दिया है तो उसने नहीं कहा। फिर जब इससे पूछा गया कि ये नियुक्ति पत्र उसको किसने दिया है तो उसने बताया कि मरीन ड्राइव में उमेश नाम के व्यक्ति ने दिया है। उमेश को दिसम्बर से वह पहचानता है लेकिन वह कहां रहता है उसे नहीं पता। साथ ही इसने बताया कि उससे कोई पैसा नहीं लिया गया है। विधानसभा की ओर से की गई शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।