लुधियाना. शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल लुधियाना पहुंचे और अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. सुखबीर बादल पूर्व कैबिनेट मंत्री जगदीश सिंह गरचा के घर पहुंचे और उन्हें पार्टी में शामिल करवाने के बाद मीडिया से रू-ब-रू हुए. सुखबीर बादल ने आम आदमी पार्टी के विधायकों पर गंभीर आरोप लगाए.
सुखबीर बादल ने पंजाब में कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े किए और कहा कि सरकार गैंगस्टरों व नशा तस्करों पर कार्रवाई करने में पूरी तरह से असफल है. उन्होंने कहा कि जब सूबे में अकाली दल की सरकार आएगी तो गैंगस्टरों व नशा को पंजाब छोड़ना पड़ेगा. सुखबीर बादल ने कहा कि पंजाब में राष्ट्रीय पार्टियां पूरी तरह से फेल हो चुकी हैं. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी, कांग्रेस व भाजपा का हाईकमान दिल्ली में है और वहीं से फैसले लिए जाते हैं.
उन्होंने कहा कि सूबे की सरकार दिल्ली वालों के इशारे पर चल रही है. कांग्रेस यहां अलग होने का नाटक कर रही है जबकि दिल्ली में उनकी हाईकमान आम आदमी पार्टी के साथ है. सुखबीर बादल ने कहा कि जल्द ही पंजाब में आप व कांग्रेस का गठबंधन होने वाला है और वो मिलकर चुनाव लड़ेंगे.
उन्होंने कहा कि भाजपा अपने स्थानीय नेताओं को पूछे बगैर दिल्ली में फैसला ले रही है. रवनीत सिंह बिट्टू को टिकट देने पर उन्होंने कहा कि जिसको लुधियाना में कोई पूछता नहीं है उसे भाजपा हाईकमान ने स्थानीय नेताओं को पूछे बगैर टिकट दे दी. उन्होंने कहा कि अकाली दल एक मात्र ऐसी पार्टी है जो कि पंजाब की पार्टी है. इस पार्टी का हर फैसला पंजाब के लोग लेते हैं.
- Today’s Top News: CM साय ने निःशुल्क डोंगरगढ़ दर्शन यात्रा का किया शुभारंभ, प्रदेश की खराब सड़कों पर हाईकोर्ट में सुनवाई, विधायक रायमुनी के खिलाफ सड़क पर उतरा ईसाई समाज, जुआ खेलते पार्षद-पत्रकार समेत 16 गिरफ्तार, अवैध गुटखा फैक्ट्री पर पुलिस ने मारा छापा….समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
- साईं बाबा की मूर्ति हटाने का मामला : अखिल भारतीय हिंदू महासभा के शिशिर चतुर्वेदी को पुलिस ने जांच के लिए बुलाया, भाई ने जताई अप्रिय घटना होने की आशंका
- कबीरधाम : मां दुर्गा की मूर्ति स्थापना को लेकर विवाद, प्रशासन ने सुलझाया मामला, गांव में पुलिस तैनात
- MP TOP NEWS TODAY: पहली बार दमोह में होगी मोहन कैबिनेट की बैठक, युवा कांग्रेस अध्यक्ष पर FIR, त्योहारी सीजन पर दौड़ेगी 40 स्पेशल ट्रेनें, IAS नियाज खान ने बदला अपना नाम, एक क्लिक में पढ़ें सभी बड़ी खबरें
- प्रेमिका के प्यार में पागल हुआ पति, अफेयर के शक में पत्नी ने पीछा कर रंगे हाथों पकड़ा और फिर…