लखनऊ. अखिलेश यादव ने बुधवार को पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर अपनी बात रखी. इस बीच एक कार्यकर्ता ने शायरी पढ़ने की इच्छा जाहिर की. अखिलेश ने उसे रोकते हुए कहा कि कल भी एक शायर आया था. हालांकि कार्यकर्ता शायरी पढ़ने लगा.कार्यकर्ता की शायरी में एक लाइन थी कि ‘अल्लाह ने चाह लिया तो साल 2029 में आप प्रधानमंत्री होंगे’. इस पर अखिलेश ने कहा ये रील (REEL) की तरह डायलॉग मत मारो. अब अंदर नहीं बुलाया करेंगे. कुछ लोग फेमस होने भी आ रहे हैं.

अखिलेश ने सरकार के 37 करोड़ पौधरोपण पर सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार समय समय पर बताती है कि 200 करोड़ पेड़ लग चुके हैं. सदन में हम लोग पूछते थे कि पेड़ लगाने के लिए जगह कहां है? एक हजार एकड़ जमीन में 1.30 लाख पेड़ लगते हैं. 200 करोड़ पेड़ के लिए जमीन कहां से ली होगी. उन्होंने मां के नाम पर पौधा लगाए को इवेंट करार दिया. उन्होंने कहा कि सपा ने सड़कों के किनारे पेड़ लगाए थे, उसी काम को ये दोहरा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें : ‘कांवड़ियों को भजन तक नहीं करने दिया’, केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश पर बोला हमला, कहा- रामभक्तों पर गोलियां चलाई

यही गुजरात मॉडल है, जितना जल्दी समझ लो उतना अच्छा- अखिलेश

गुजरात पुल हादसे पर उन्होंने कहा कि यही गुजरात मॉडल है वडोदरा पुल हादसे पर अखिलेश ने कटाक्ष किया. उन्होंने कहा यही गुजरात मॉडल है. जितनी जल्दी समझ लोगे, उतना अच्छा है. अखिलेश यादव ने दावा किया कि सरकार में आंतरिक कलह है. उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि यह पहला प्रदेश है, जहां एक ही दफ्तर में दो मुख्यमंत्री बैठे थे. सरकार में बंटवारे को लेकर झगड़ा शुरू हो गया है. मंत्री और अफसरों के बीच चिट्ठियों का दौर चल रहा है.

तालिब के मामले में अखिलेश का वार

वहीं पिछले दिनों एक कार्यकर्ता ने अखिलेश से फरियाद की थी कि उस पर पुलिस ने मुकदमा लाद दिया है. उस मामले को लेकर अखिलेश ने बुधवार को कहा कि अभी जो एक दिन मसला हुआ है, बाद में उसके घर पुलिस भेज दी. उसने रोते हुए बताया, उस पर अल्हागंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. साथ ही 20 हजार रुपये भी वसूल लिए. इस पर अखिलेश ने उसे मंच के पास बुलाया और कारण पूछा था. तालिब ने बताया था कि उसने सोशल मीडिया पर एक गाना पोस्ट कर दिया था. जिस पर पुलिस ने केस किया. अखिलेश ने पूछा- कौन सा गाना तो तालिब ने कहा- अखिलेश भैया का जो सामना करेगा, उसे रेल दिया जाएगा. हालांकि पुलिस ने उसके खिलाफ गांव की एक महिला के साथ गाली-गलौच करने पर शांति भंग में कार्रवाई की थी। तालिब का दावा झूठा निकला था.