हेमंत शर्मा, इंदौर। गाड़ी पंचर होने पर आप किसी अनजान व्यक्ति की मदद लेते हैं तो सावधान हो जाइए ! आपके साथ हो चोरी की वारदात सकती है। इंदौर में एक ही दिन में दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में इसी तरह की चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।

बहुत ही सफाई से हाथ साफ कर दिया

पहला मामला बाणगंगा थाना क्षेत्र के लवकुश चौराहे का है जहां पर प्रॉपर्टी बेचकर देवेंद्र पवार घर जा रहे थे। 10 लाख रुपए जमीन के उन्हें मिले थे। यह डर था कि पैसे चोरी हो जाते हैं तो उन्होंने सोने के जेवर खरीद लिए थे। अचानक राह चलते व्यक्ति ने उन्हें बताया कि उनकी गाड़ी पंचर हो गई और पीछे से आए एक व्यक्ति ने बहुत ही सफाई से हाथ साफ कर दिया। ऐसा ही दुसरा ममला कोतवाली थाना क्षेत्र का सामने आया जहां पर गाड़ी पंचर होने के बाद फिर एक व्यक्ति ने उन्हें आगाह किया और नीतू नवारिया के पति पंचर बनाने चले गए। इसी दौरान एक व्यक्ति ने सफाई से हाथ साफ कर दिया। पहले यह गैंग अलग-अलग तरीकों से चोरी की वारदात को अंजाम देती थी जिसमें चलती गाड़ी में बताना कि आपके पैसे गिर रहे हैं जब पैसे उठाने के लिए व्यक्ति गाड़ी रोक कर उतरता था तो उसका जो भी गाड़ी में सामान रखा रहता था उसे चोरी कर गायब हो जाते थे।

lalluram.com आपको आगाह करना चाहता है

अब नए तरीके से गाड़ी पंचर कह कर ध्यान भटकाकर सफाई से हाथ साफ कर दिया करते हैं और इसके बाद चलती गाड़ी पर कपड़े भी आरोपी बदल लेते हैं। इंदौर पुलिस ने फिलहाल आरोपियों की गिरफ्तारी पर ₹10 हजार का इनाम घोषित किया है। पुलिस ने आरोपियों के 100 से ज्यादा सीसीटीवी अलग-अलग जगहों के निकाल कर उन तक पहुंचाने का प्रयास जरूर किया है। पुलिस अब उसकी लोकेशन निकालने में जुटी हुई है। lalluram.com आपको आगाह करना चाहता है कि अगर आपकी गाड़ी पंचर होना बताता है तो सावधानीपूर्वक गाड़ी से उतर कर सबसे पहले गाड़ी को लॉक करें, इसके बाद गाड़ी के टायर को उतरकर देखें। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो हो सकता है आपके साथ चोरी की वारदात हो जाए।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m