स्पोर्ट्स डेस्क। गौतम गंभीर कभी इंडियन क्रिकेट की जान हुआ करते थे, पारी की शुरुआत करते हुए भारतीय टीम को कई मैच में जीत दिलाई, कई रिकॉर्ड कायम किए, वनडे वर्ल्ड कप 2011 के फाइनल मैच में उनकी पारी को आज भी हर कोई याद करता है, सहवाग-गंभीर की सलामी जोड़ी आज भी सुपरहिट है. लोग अक्सर उनकी सलामी जोड़ी को याद करते हैं.

वजह है गौतम गंभीर का शानदार खेल, गौतम गंभीर ने आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर टीम की कप्तानी भी की, और वहां भी अपना परचम लहराया. हर मोर्चे पर गंभीर ने खेल प्रेम दिखाया, और अपने से आगे अपनी टीम को रखा और वही वजह रही की अपनी कप्तानी में कोलकाता नाइटराइडर्स को भी कामयाबी का स्वाद चखाया, और आईपीएल में चैंपियन बनाया.

फिलहाल इन दिनों गौतम गंभीर राजनीति की पिच पर बल्लेबाजी कर रहे हैं, बीजेपी से सांसद हैं, और जनता की सेवा कर रहे हैं, लेकिन एक क्रिकेटर अपना क्रिकेट प्रेम थोड़ी न छोड़ सकता है.

गौतम गंभीर ने टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलिया दौरे को लेकर एक बार फिर से अपने बेबाक अंदाज में बात की है. गौतम गंभीर ने एक टीवी शो में कहा है कि अगर भारतीय क्रिकेट टीम मौजूदा साल में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करती है तो उनकी नजर में बीसीसीआई के लिए सम्मान और भी ज्यादा बढ़ जाएगा.

गौतम गंभीर कहते हैं कि ये एक बहुत ही शानदार कदम है, ये एक सकारात्मक संकेत है, वो शायद बड़ी तस्वीर देख रहे हैं, ये देश के मूड को बदल देगा, सीरीज जीतना एक अलग बात है, और वहां जाना बहुत बड़ी बात होगी. ये दोनों ही देशों के मिजाज को बदल देगा, भारत ही नहीं बल्कि शायद ऑस्ट्रेलिया के लिए भी ये एक बहुत ही बड़ा कदम साबित होगा.

गंभीर ने आगे कहा कि बीसीसीआई सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड है, और ऐसे में उसे आगे आकर स्थिति को संभालना चाहिए, उसे राजनेता की भूमिका निभानी चाहिए, अगर भारत, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाता है तो मेरी नजर में बीसीसीआई के लिए सम्मान और बढ़ जाएगा.

गौरतलब है कि बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड से कहा है कि भारत इस दौरे को लेकर सकारात्मक है, भारतीय खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया में सीरीज खेल सकते हैं, यही नहीं विराट सेना मैच से पहले दो हफ्ते तक क्वारंटाइन में रहने को भी तैयार है। उन्होंने कहा कि कोई विकल्प ही नहीं है. हर किसी को ऐसा करना होगा, आप क्रिकेट को फिर से शुरू करना चाहेंगे, सभी भारतीय खिलाड़ी क्वारेंटाइन में रहने को तैयार हैं. कोरोना वायरस महामारी की वजह से इन दिनों दुनियाभर के स्पोर्ट्स बंद हैं, और अभी भी ये कोई नहीं जानता है कि ये कबतक शुरू होंगे.