राकेश चतुर्वेदी, भोपाल. मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग के बाद अब परिणाम का बेसब्री से इंतजार है. प्रदेश में किसकी सरकार बनेगी यह तो 3 दिसंबर को पता चल जाएगा. हालांकि बीजेपी की सरकार आई तो कौन सीएम बनेगा और सरकार में कौन बड़े चेहरे रहेंगे, इसे लेकर हलचलें शुरू हो गई है. बीजेपी ने एमपी विधानसभा चुनाव 2023 में तीन केंद्रीय मंत्री समेत सात सांसदों को टिकट देकर सभी को चौंका दिया हैं. यही वजह है कि BJP की ओर से सीएम फेस के साथ-साथ बड़े चेहरों पर भी तमाम कयास लगाए जा रहे हैं. इसे लेकर सियासी गलियारों में चर्चा तेज है.
बीजेपी की सरकार आई तो ये रहेंगे सरकार के बड़े चेहरे….
1. शिवराजसिंह चौहान
- मुख्यमंत्री की दौड़ में सबसे पहला और प्रबल नाम
2. नरेंद्र सिंह तोमर- दिमनी
- मोदी कैबिनेट का अहम चेहरा
- मुख्यमंत्री की दौड़ में शामिल
- मप्र के बड़े ठाकुर नेता
- बीजेपी चुनाव अभियान समिति के संयोजक
3. कैलाश विजयगर्वीय- इंदौर-1
- मालवा-निमाड़ से बीजेपी का चेहरा
- पार्टी के राष्ट्रीय नेता
- मालवा-निमाड़ क्षेत्र से सरकार का सबसे बड़ा मंत्रालय मिल सकता है
- केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी के मध्य प्रदेश में सबसे भरोसेमंद नेता
4. फग्गन सिंह कुलस्ते- निवास
- मुख्यमंत्री का चेहरा
- पार्टी के सीनियर मोस्ट नेता
- बीजेपी के सबसे बड़े आदिवासी नेता
- मोदी कैबिनेट का चेहरा होने का लाभ मिलेगा
5. नरोत्तम मिश्रा- दतिया
- सत्ता परिवर्तन के समय मुख्यमंत्री पद का चेहरा रहे
- अमित शाह टीम के सदस्य
- शिवराज सरकार में दूसरे नंबर के नेता रहने का लाभ मिलेगा
- सरकार के संकटमोचक नेता की छवि
6. भूपेंद्र सिंह- खुरई
- बुंदेलखंड़ के कददावर नेता
- सीएम शिवराजसिंह के सबसे अधिक भरोसे के नेता
- हर चैलेंज को स्वीकार करने वाले नेता
7. प्रहलाद पटेल- नरसिंहपुर
- मप्र बीजेपी का बड़ा ओबीसी चेहरा
- मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र के सबसे बड़े नेता
- मुख्यमंत्री और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के लिए चला था नाम
8. गोपाल भार्गव- रहली
- बूंदेलखंड़ का बड़ा चेहरा
- 2018 में रहे नेता प्रतिपक्ष
- संघ में मजबूत पकड़
- किसी के क्षेत्र में हस्तक्षेप नहीं करने का मिलेगा लाभ
9. राकेश सिंह- जबलपुर पश्चिम
- मप्र बीजेपी के रह चुके हैं प्रदेश अध्यक्ष
- महाकौशल में बीजेपी का बड़ा चेहरा
- 2018 में सरकार में महाकौशल का प्रतिनिधित्व कम रहने का मिलेगा लाभ
- केंद्र में मजबूत पकड़
10. उदयप्रताप सिंह- गाड़रवाड़ा
- संघ और संगठन में मजबूत पकड़
- विकास करने वाले नेता की छवि
11. राजेंद्र शुक्ल- रीवा
- विंध्य का सबसे बड़ा चेहरा
- सीएम शिवराजसिंह के बेहद करीबी
- समूचे क्षेत्र में मजबूत पकड़
- विपरीत परिस्थति को अनुकूल करने का हुनर
12. विश्वास सारंग- भोपाल नरेला
- संघ और संगठन का चेहरा
- राजधानी बीजेपी का बड़ा चेहरा
13. तुलसी सिलावट- सांवेर
- सिंधिया के सबसे करीबी नेताओं में से एक
- जनता के जमीनी नेता की छवि
- बीजेपी में शामिल होने के बाद संगठन का दिल जीता
14. जयंत मलैया- दमोह
- बड़े विभाग चलाने का हुनर
- सरकार में रहने का लंबा अनुभव
- सीएम शिवराजसिंह चैहान की पसंद
15. गोविंद सिंह राजपूत- सुरखी
- सिंधिया गुट का पसंदीदा चेहरा
- दमदार नेता की छवि
16. लाल सिंह आर्य- गोहद
- बीजेपी का दलित वर्ग का सबसे बड़ा चेहरा
- ग्वालियर-चंबल के जातिगत समीकरणों की बेलेंसिंग
- पार्टी में अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर रहने का मिलेगा लाभ
इन नेताओं कट सकता है पत्ता….
- महेंद्र सिंह चैहान- बमौरी
- प्रेमसिंह पटेल- बड़वानी
- ओमप्रकाश सखलेचा- जावद
- हरदीप सिंह डंग- सुवासरा
- बिसाहुलाल सिंह- अनूपपुर
- बृजेंद्र सिंह यादव- मुंगावली
- ब्रजेंद्र प्रताप सिंह- पन्ना
- इंदरसिंह परमार- शुजालपुर
- रामकिशोर कांवरे
फिलहाल वरिष्ठ पत्रकार सरमन नगेले का कहना है कि बीजेपी अगर सरकार में आती है तो इन चेहरों को इग्नोर नहीं कर पाएगी. हालांकि, केंद्रीय मंत्रियों के सामने एक समस्या यह रहेगी कि उन्हें केंद्र या प्रदेश में किसी एक पद पर रहना होगा. ऐसे में केंद्रीय मंत्रियों की प्राथमिकता केंद्र ही रहेगा.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक