राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। नरेंद्र मोदी सरकार की हैट्रिक बनी तो बीजेपी के साथ मध्य प्रदेश के पार्टी नेताओं की भी बल्ले-बल्ले होने जा रही है। हालांकि ये वो नेता हैं जिनका डंका तो पूरे देश में पहले से ही बोल रहा है, लेकिन मोदी की ताजपोशी के साथ इनका कद और अधिक कद्दावर हो जाएगा।

चार जून को आने वाले परिणामों के साथ देश की सरकार और मध्य प्रदेश के दिग्गजों का भविष्य तय हो जाएगा। तीसरी बार मोदी सरकार बनी तो चार बार मुख्यमंत्री रह चुके शिवराजसिंह चौहान फिर जलवा बिखेरेंगे। बीजेपी सूत्रों का कहना है कि शिवराज सिंह मोदी कैबिनेट के अहम चेहरों में से एक होंगे। पार्टी उन्हें कृषि जैसे महत्वपूर्ण विभाग देने पर मंथन कर रही है। वहीं शिवराज सिंह चौहान को केंद्रीय संगठन में अहम जिम्मेदारी देने की चर्चा भी जोरों पर है।

बड़ी खबर: मध्य प्रदेश सरकार को SC का नोटिस, PFI मामले में 10 हफ्ते के अंदर मांगा जवाब

प्रदेश अध्यक्ष को मिलेगा इनाम!

दूसरे नंबर की बात करें तो मध्य प्रदेश बीजेपी के शुभंकर साबित होते आ रहे प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को भी बीजेपी देश की सरकार में अहम स्थान देना सुनिश्चित करने जा रही है। प्रदेश में संगठन को मजबूती के साथ खड़ा करने के कारण वीडी शर्मा को इनाम मिलेगा। इसका इशारा खजुराहो लोकसभा के दौरे पर आए पीएम नरेंद्र मोदी के साथ बीजेपी के चाणक्य अमित शाह दे चुके हैं। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी मोदी कैबिनेट के प्रमुख चेहरों में फिर शामिल करना तय माना ही जा रहा है। इन तीनों नेताओं के साथ जीतने वाले प्रदेश के दो से तीन अन्य सांसदों की भी केंद्र की सत्ता में लाॅटरी खुल सकती है। जिसमें मालवा-निमाड़ से भी एक नाम शामिल रहेगा।

मध्य प्रदेश में फिर होंगे चुनाव: लोकसभा इलेक्शन के बाद उपचुनाव की सुगबुगाहट, इन सीटों पर बन रहे समीकरण

‘बीजेपी में एक मार्गदर्शन मंडल भी…’

वहीं वीडी शर्मा के केंद्रीय मंत्री बनाए जाने पर नए प्रदेश अध्यक्ष का आना भी तय ही है। ऐसे में अध्यक्ष की कुर्सी मिलने वाले नेता की भी ताजपोशी तो होगी ही। इस संबंध में कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता भूपेंद्र गुप्ता का कहना है कि ये बीजेपी का विषय है, लेकिन पहली और दूसरी लाइन के नेताओं को यह भी देखना होगा कि बीजेपी में एक मार्गदर्शन मंडल भी है। कुछ नेताओं को उस मंडल में भी रखा जा सकता है। इधर, कांग्रेस पर पलटवार करते हुए बीजेपी प्रवक्ता राजपाल सिंह सिसोदिया ने कहा कि बीजेपी खुद तो लगातार आगे बढ़ ही रही है साथ ही अपने नेता और कार्यकर्ताओं को भी आगे बढ़ा रही है। जबकि कांग्रेस अपने अंतरद्वंद से जूझ रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H