नई दिल्ली. अपने बेबाक बयानों के लिए प्रसिद्ध वंचित बहुजन आघाड़ी के नेता प्रकाश आंबेडकर ने देश के व्यापारियों से बीजेपी को वोट न देने की अपील की है. उन्होंने कहा कि “मैं व्यापारियों को सावधान करता हूं, चेतावनी देता हूं कि यह सियासी लोगों पर छापा मारने का समय खत्म हो चुका है.
अब यदि मोदी उनका नंबर खत्म हो गया और तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बने तो अगला नंबर आपका होगा, ईडी आपकी गर्दन पर बैठ जाएगी, वह आंबेडकर ने कि ईश्वर के नाम पर भ्रमित करके शक्ति हासिल करना और फिर जिन्होंने गलतियां की हैं उन पर छापेमारी करना. इसमें राजनीतिज्ञों, उद्योगपतियों की बारी खत्म होते ही आपका नंबर शुरू हो जाएगा.
इसलिए समय रहते सावधान हो जाइये. यदि आप नहीं चाहते कि जो राजनीतिक नेताओं के साथ हुआ वह आपके साथ हो, तो सावधान रहें और भाजपा को सत्ता में न आने दें. उन्होंने पीएम मोदी को चुनौती देते हुए कहा कि बीजेपी कहती है कि वह 400 सीटें जीतेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 150 सीटें जीतकर दिखाएं, डर और तनाव का माहौल शुरू हो गया है. यह पता होना चाहिए कि 2014 से 2024 के दौरान 24 लाख परिवारों ने देश छोड़ा, वे हिंदू हैं. ये बाते उन्होंने अकोला में कही.