अधिकतर गर्ल्स और महिलाओं को कान में हैवी इयरिंग्स पहनने का बहुत शौक रहता है। ड्रेस भले सिंपल पहनें और कोई दूसरी ज्वेलरी कैरी न करें, सिर्फ हैवी इयररिंग पहन लें तो भी बेहद सुंदर नजर आती है। अब फैशन के चलते वे हैवी इयररिंग पहन तो लेती हैं पर बाद में कान के दर्द से परेशान हो जाती हैं। ऐसे में आज हम आपको कुछ घरेलू उपाय बताएंगे जिससे आपको इस दर्द से राहत मिलेगी और आने वाले त्यौहारी सीजन में आप बड़े आराम से हैवी इयररिंग्स पहन पाएंगे।

बादाम का तेल

बादाम के तेल में मौजूद एमोलिएन्टस गुण घाव या चोट को बहुत जल्दी हिल कर देता है।ऐसे में यदि हैवी इयररिंग की वजह से कान में कट लग गया है दर्द हो रहा है तो उसमें बादाम का तेल लगाएं।

ऑलिव ऑइल

यदि झुमके की वजह से काट में दर्द बढ़ गया है तो आप थोड़ा सा ऑलिव oil लगा लें तुरंत दर्द से राहत मिलेगा।

एलोवेरा जेल

एलोवेरा जेल तो किसी भी चोट के लिए वरदान से कम नहीं है। आप कान की चोट में एलोवेरा जेल लगा लें, इससे कान में ठंडकता मिल्वेगी और दर्द से भी राहत रहेगा।

सरसों तेल और हल्दी

हल्दी में एंटीसेप्टिक गुण होता है।जब इसे सरसों के3 तेल में मिलाकर लगाया जाता है तो दर्द एकदम जल्दी दूर हो जाता है।

बर्फ की मसाज

हैवी इयररिंग और झुमके की वजह से यदि कान में सूजन हो गया है तो आप प्रभावित जगह पर बर्फ की मसाज करें इससे भी दर्द में राहत मिलेगी।