रायपुर। पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल ने कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल की पत्नी सरिता अग्रवाल के द्वारा वन विभाग की जमीन में निजी रिसॉर्ट बनाने के मामले में मंत्री के इस्तीफे की मांग की है।

उन्होंने कहा कि मंत्री अजय चंद्राकर, गृहमंत्री रामसेवक पैकरा, मुख्यमंत्री समेत कई लोगों के खिलाफ ऐसे मामले हैं। भूपेश ने सभी की जांच राष्ट्रीय एजेंसी से कराने का मांग की है।

भूपेश ने मुख्यमंत्री रमन सिंह पर तंज कसते हुए कहा कि रमन सिंह के घर का थाना है, मेरे खिलाफ पहले एफआईआर करवा डाले, अब मंत्री के खिलाफ जांच करवाएं तो जाने।

भूपेश ने सरकार को दागदार बताते हुए मांग की है कि पूरे मंत्री मंडल को ही इस्तीफा देना चाहिए, उन्होंने कहा कि वे इस मसले को मानसून सत्र में उठाएंगे।