बाल महिलाओं की खूबसूरती को निखारने का काम करते हैं। इसलिए महिलाएं अपने बालों की हेल्थ को लेकर काफी अवेयर रहती हैं। क्योंकि आजकल अनियमित खानपान की वजह से बालों के झड़ने और असमय सफेद होने की समस्या काफी बढ़ गई है। सफेद बाल न सिर्फ महिलाओं के लुक को खराब करने का काम करते हैं बल्कि महिलाएं उम्रदराज भी लगती हैं।इसलिए महिलाएं अपने बालों की देखभाल करने के लिए कई तरह के हेयर प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन कुछ महिलाएं ऐसी भी होती हैं, जो बाजार से कई सारे हेयर प्रोडक्ट लाकर रख लेती हैं।
कई बार ऐसा होता है कि हेयर पाउडर या फिर क्रीम का पैकेट काफी बड़ा होता है, जो एक बार में बालों पर नहीं लग पाता है। ऐसे में बचा हुआ हेयर कलर हवा लगने से खराब हो जाता है। दूसरी बार जब महिलाएं अपने बाल कलर करती हैं, तो कलर ठीक से नहीं आता और मजबूरन कलर फेंकना पड़ जाता है। लेकिन अब आपको ऐसा करने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि आज आपके लिए हेयर कलर को लंबे समय तक स्टोर करने के लिए आसान टिप्स बता रहे हैं, जो आपकी मदद कर सकते हैं।
जार का करें इस्तेमाल
आप अपने बचे हुए हेयर पाउडर को शीशे के जार में स्टोर करके रख सकती हैं। इसके लिए सबसे पहले आप जार को अच्छी तरह से धो लें और फिर इसे सुखा लें। क्योंकि अगर आपका जार गीला होगा, तो आपका कलर खराब हो जाएगा। अब आप कलर को जार में डाल दें और इसे एक पेपर से कवर कर दें। फिर इसका कैप लगाकर ठंडी जगह पर रख दें और जब आपको इस्तेमाल करना हो, तो इसे सुखी चीज से ही निकालें।
ट्यूब बॉक्स का करें इस्तेमाल
आप अपने गीले हेयर कलर को स्टोर करने के लिए ट्यूब बॉक्स का इस्तेमाल कर सकती हैं। ट्यूब बॉक्स में आपके कलर को हवा नहीं लगती और हेयर कलर खराब नहीं होता है। ट्यूब बॉक्स आपको आसानी से मार्केट में मिल जाएगा। आप इसका साइज अपने हेयर कलर के हिसाब से सेलेक्ट कर सकती हैं। बेहतर होगा कि आप इसमें गीला लेकिन बिना हेयर क्रीम मिक्स करें कलर को स्टोर करें।
बचा हुआ हेयर कलर कैसे करें दोबारा इस्तेमाल
- अगर आपका हेयर कलर बच गया है, तो इसे फेंकने के बजाय अपने नाखून को कलर करने के लिए कर सकती हैं।
- आप बचे हुए कलर को कोन में डालकर अपने हाथों पर मेहंदी लगा सकती हैं। इसके लिए बस आपको बाहर से हिना पाउडर खरीदकर लाना होगा और हेयर कलर में मिक्स करना होगा।
- आप बचे हुए कलर से अपनी आइब्रो को काला करने के लिए कर सकती हैं।
- आप कलर से किसी भी दीवार पर डिजाइन बना सकती हैं।
इन बातों का रखें ध्यान
हेयर कलर स्टोर करने से पहले पैकेट पर लिखी तारीख की जांच कर लें। कहीं आपका कलर जल्दी एक्सपायर नहीं हो जाए।जब भी आप कलर को स्टोर करें तो हमेशा इसे ठंडी जगह पर ही रखें।अगर आपने हेयर कलर पाउडर में पानी या फिर क्रीम मिक्स कर ली है तो बेहतर होगा कि आप इसे स्टोर न करें।अगर आपके बाल ज्यादा सफेद हैं, तो घर पर रखे कलर में थोड़ा ताजा कलर जरूर मिला लें।
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक