रायपुर. दिवाली पर पटाखे जलाते समय अक्सर हादसे हो जाते हैं. कई बार तो अस्पताल भागने तक की नौबत आ जाती है. ऐसा इसलिए क्योंकि दीपावली के दिन बच्चे हो या बड़े, पटाखे जलाते समय अक्सर अति उत्साह में सावधानियां बरतना भूल जाते हैं और हादसे का शिकार हो जाते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं आखिर पटाखे जलाते समय यदि किसी व्यक्ति का हाथ या पैर जल जाए तो उसे प्राथमिक उपचार के तौर पर डॉक्टर के पास ले जाने से पहले क्या उपाय अपनाने चाहिए.

इसे भी पढ़ें – दीपावली आज : राजयोग में लक्ष्मी पूजा का पहला मुहूर्त शाम 5 बजे से, जानें पूजन की विधि…


ठंडा पानी डालें
पटाखे से हाथ या पैर जल जाए तो उस पर बर्फ लगाने की गलती न करें, क्योंकि इससे ब्लड क्लॉटिंग हो सकती है. बेहतर होगा कि जले हुए स्थान पर ठंडा पानी डालें या हाथ और पैर को ठंडे पाने में कुछ देर डुबोकर रखें. ऐसा करने से जल्द आराम मिलता है.


शहद
पटाखों से स्किन जलने पर शहद का इस्तेमाल भी जल्द राहत पहुंचाएगा. शहद लेकर जली हुई जगह पर लगाएं पर ज्यादा से ज्यादा देर इसे लगाकर रखें. जलन तो शांत होगी ही, साथ ही घाव भी जल्दी भरेगा.


नारियल तेल
नारियल तेल बहुत ही असरदार उपाय है जलन को शांत करने का. इसे जली हुई जगह पर लगाने से बहुत जल्द आराम मिलेगा.


एलोवेरा
एलोवेरा का इस्तेमाल स्किन से जुड़ी कई समस्याओं का इलाज है तो अगर पटाखों से स्किन जल जाए तो उस जगह एलोवेरा जेल लगाएं. इससे फफोले नहीं पड़ेंगे.


तुलसी की पत्तियों का रस
पटाखे से जल जाने पर घरेलू उपचार के तौर पर आप तुलसी की पत्तियो का रस भी इस्तेमाल कर सकते हैं. तुलसी की पत्तियों को पीसकर इसका पेस्ट स्किन पर लगाएं. इससे ठंडक मिलती है और जलन से बहुत आराम मिलता है.


टूथपेस्ट
जलने के बाद प्रभावित हिस्से को धोकर उस पर टूथपेस्ट लगानी चाहिए. ऐसा करने से जलने पर होने वाले दर्द में राहत मिलेगी और छाले भी नहीं होंगे.


तिल का लेप
इसके लिए तिल को पीसकर उसका लेप बनाये. इस लेप को त्वचा के प्रभावित हिस्से पर लगाएं. ये उपाय जलन के साथ-साथ दर्द कम करने में भी मदद करता है.


सेब का सिरका
सिरके में थोड़ा सा पानी मिलाकर उसे किसी छोटे कपड़ें में भिगोकर जलने वाले स्थान पर लगाएं. ऐसा करने से जलन में काफी राहत मिलेगा.


गाय का घी
प्रयोग के लिए सरसों के तेल, नीम की छाल और पानी को मिलाएं. अब इसमें गाय का घी मिलाएं. इस पेस्ट को जलने वाले स्थान पर लगाएं घाव जल्द भरेगा.


आलू
जलने पर आलू को पीसकर लगाने से राहत मिलती है. इससे जली हुई जगह पर ठंडक मिलती है और जलन कम हो जाती है.

पटाखे जलाते समय बरतें ये सावधानी
1-पटाखे जलाने वाले स्थान पर पानी की एक बाल्टी और रेत साथ रखें.
2-पटाखे जलाते समय सिंथेटिक और नायलॉन के कपड़े न पहनें.
3-पटाखे जलाते समय यदि आग लग गई हो और वह बढ़ती जा रही हो तो रेत डालकर आग बुझाएं.
4-कभी भी फटने वाले पटाखों को हाथ में पकड़ कर आग न लगाएं.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक