बीडी शर्मा, दमोह। अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाली बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की पूर्व विधायक रामबाई के बिगड़े बोल सामने आए है। इस बार उन्होंने हिंदू धर्म गुरुओं पर निशाना साधा है। कहा कि-ये इतने ही चमत्कारी है तो बम विस्फोट के पहले क्यों नहीं बता देते कि घटना होने वाली है। रामबाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

बयानों को लेकर सुर्खियों में

दरअसल दमोह जिले की पथरिया विधानसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की पूर्व विधायक रामबाई एक बार फिर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में आ गई है। उन्होंने पथरिया में आयोजित बहुजन समाज पार्टी के कार्यक्रम के दौरान कुछ ऐसा कह दिया है जो अब सुर्खियों में बना हुआ है।

धर्म के नाम पर लोगों को बांटने में लगे

उन्होंने हिंदू धार्मिक गुरुओं पर निशाना साधा और आरोप लगाया है कि ये धर्म के नाम पर लोगों को बांटने में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि ” इतने ही चमत्कारी महापुरुष है तो साले पहले से क्यों नहीं बता देते कि बम विस्फोट कहां होने वाला है”।हालांकि जिन शब्दों को उन्होंने इस बयान के दौरान उपयोग में लिया है वे संवैधानिक शब्द तो नहीं कहे जा सकते हैं

रामबाई, पथरिया से बसपा के पूर्व विधायक

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H