रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की जाति के मामले में हाईपावर कमेटी ने जोगी के आदिवासी होने के दावे को खारिज कर दिया है। हाई पावर कमेटी की इस रिपोर्ट के बाद जोगी ने फैसले के खिलाफ याचिका दाखिल करने का ऐलान किया है।
जोगी ने मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह को राजनीति का अपना नंबर वन शत्रु बताया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की हाई पावर कमेटी की रिपोर्ट गलत है।
ये पूरी तरह से दुर्भावनापूर्ण तरीके से लिया गया फैसला है। उन्होंने कहा कि हाई पावर कमेटी के फैसले में मुझे आदिवासी नहीं बताया गया है इसकी जानकारी मुझे कमेटी के सूत्रों से मिली है। जोगी ने सवाल किया कि अगर मैं आदिवासी नहीं तो मेरी जाति क्या कमेटी क्या यह भी बताएगी।
हाईपावर कमेटी की रिपोर्ट पर lalluram.com ने जोगी के आदिवासी नहीं होने की खबर पहले ही प्रकाशित कर चुका है।