लखनऊ. देवरिया हत्याकांड मामले में प्रेमचंद्र यादव और उनके परिजन के घर पर ध्वस्तीकरण का नोटिस चस्पा होने के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान आया है. अखिलेश ने एक्स पर लिखे पोस्ट में योगी सरकार को इशारों में एहतियात बरतने की सलाह दी है.
अखिलेश यादव ने कहा कि देवरिया कांड में अगर किसी भी पक्ष के साथ अन्याय हुआ तो ये भी एक अपराध होगा. शासन-प्रशासन का दायित्व है कि वो वातावरण को तनावमुक्त करे व रखे और ऐसा कोई भी काम न करे जो माहौल बिगाड़े. शांति की कोशिश का अंत किसी की हत्या या हत्या का प्रतिकार नहीं हो सकता और न ही ऐसी वारदातें किसी सत्ता के लिए सियासी फ़ायदा उठाने का मौका होनी चाहिए.
इसे भी पढ़ें – UP News : नदी में नहाने गए थे पांच किशोर, तेज बहाव में डूबने से सभी की मौत, मचा कोहराम
बता दें कि देवरिया कांड में अब प्रेम यादव के घर पर बुल्डोजर चलाए जाने की तैयारी है. प्रशासन की तरफ से प्रेम यादव के घर के बाहर एक नोटिस चस्पा किया गया है, जिसमें अवैध निर्माण का जिक्र किया गया है. नोटिस में लिखा है कि सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण कर अवैध तरीके से पक्का निर्माण कर कब्जा किया गया है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक