अभी तक आप अपना टूथब्रश बाथरूम में ही रखते आए होंगे. लोग यही समझते हैं कि टूथब्रश जैसी चीज को बाथरूम में ही रखना चाहिए. लेकिन अगर आप जॉइंट फैमिली में रहते हैं या फिर पीजी या कुछ लोगों के साथ रहते हैं तो आपको अपना टूथब्रश बाथरूम में रखने की गलती नहीं करनी चाहिए. आप चौंक गए होंगे, लेकिन ये सच है. अक्सर जॉइंट फैमिली में रहने वाले लोग बाथरूम में एक ही होल्डर में अपने टूथब्रश रख देते हैं. Read More – Ganesh Chaturthi Recipe : बप्पा को लगाएं चॉकलेट मोदक का भोग, बप्पा हो जाएंगे खुश …
इससे सेहत संबंधी गंभीर बीमारियां हो सकती हैं. डेंटल एक्सपर्ट कहते हैं कि जॉइंट फैमिली में रहने वाले लोग अगर बाथरूम में टूथब्रश रखते हैं तो वो मलों के संपर्क में आकर बीमारी और संक्रमण का कारण बन सकता है. तो अगर आप कई लोगों के साथ अपना बाथरूम शेयर करते हैं तो टूथब्रश जैसी चीज को वहां रखने से बचना चाहिए. Read more – अंबानी परिवार की गणेश चतुर्थी पूजा में पहुंची Rekha, डॉर्क मरून कलर की साड़ी में लगी कयामत …
- अपने टूथब्रश को टॉयलेट सीट या फ्लश के पास रखने से बचना चाहिए. यूं तो बाथरूम अक्सर गीला रहता है और फ्लश के आस पास के गंदे बैक्टीरिया हवा के जरिए आपके टूथब्रश को संक्रमित कर सकते हैं.
- कई बार बाथरूम में गंदी सतह को छूने के बाद अगर आप टूथब्रश छूते हैं. तो भी गंदे, मल जनित और संक्रमण फैलाने वाले बैक्टीरिया और फफूंद आपके टूथब्रश को संक्रमित कर सकते हैं और आप बीमार पड़ सकते हैं.
- जॉइंट फैमिली में रहने वालों को खासतौर पर टूथब्रश जनित संक्रमण का ध्यान रखना चाहिए. अगर आप जॉइंट फैमिली में रहते हैं तो समय समय पर अपना टूथब्रश बदलते रहना चाहिए. इसके अलावा जब भी टूथब्रश यूज करें तो उसे नल के नीचे अच्छी तरह धोकर सुखाकर ही कैप लगाएं.
- ज्वाइंट फैमिलीज में रहने वाले लोगों को बिना कैप के टूथब्रश नहीं रखना चाहिए. टूथब्रश को हमेशा सुखाकर ही इसका कैप लगाना चाहिए. आप चाहें तो अलग अलग होल्डर में भी अपने टूथब्रश रख सकते हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक