लखनऊ. संसद के शीतकालीन सत्र में विपक्षी सांसदों के निलंबन मामले पर सपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सत्तारूढ़ बीजेपी के खिलाफ तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने पूछा कि जब सांसदों को निलंबित करना था तो अधिक क्षमता वाली बड़ी संसद क्यों बनवाई?
सपा प्रमुख यादव ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘जनता पूछ रही है जब सांसदों को निलंबित ही करना था तो फिर अधिक क्षमता वाली बड़ी संसद के नाम पर नई संसद बनवाई ही क्यों? इससे अच्छा तो बीजेपी सरकार पुरानी संसद में ही दो-तीन लोगों के लिए एक नया कमरा बनवा लेती, क्योंकि इस सरकार में न तो किसी को प्रश्न पूछने दिया जाता है न कोई चर्चा करने दी जाती है और जो भी फैसले होते हैं वो भी कुछ लोग ही करते हैं. अगर भाजपा सरकार जनता के प्रतिनिधियों के साथ इस तरह का व्यवहार कर सकती है तो फिर जनता समझ ले अगला नंबर जनता का ही है.’
इसे भी पढ़ें – लोकसभा से सस्पेंड होने के बाद सांसद डिंपल यादव बोलीं- ये लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए दुर्भाग्यपूर्ण, इतिहास में लिखा जाएगा
बता दें कि संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान लोकसभा में तख्तियां दिखाने और सदन की अवमानना के मामले में अब तक विपक्षी दलों के 100 से ज्यादा सांसदों को सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित किया जा चुका है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक