बरेली. नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद (रावण) बुधवार को प्रबुद्ध जन सम्मेलन में शामिल हुए. यहां उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्वामी रामभद्राचार्य पर टिप्पणी की. कार्यक्रम के बाद आजाद ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि अगर रामभद्राचार्य जी को कुदरत ने आंख नहीं दी तो उन्होंने कितने बुरे कर्म पिछले जन्म में किए होंगे.
चंद्रशेखर ने मीडिया से कहा कि ‘उत्तर प्रदेश को सीएम योगी राम राज्य कहते हैं. जगदगुरु रामभद्राचार्य उसे मिनी पाकिस्तान कहते हैं. जिस क्रांति से अंग्रेजों के पैर उखड़ गए, दुश्मन को भागना पड़ा, उस धरती के बारे में बयान देना. मेरा इस पर कड़ा विरोध है. हालांकि उनको लेकर मैं ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहता हूं. मैंने कई बार ये सुना है, जब व्यास पीठ से कोई कथा कहता है या प्रवचन करता है तो वह कहता है कि जो अच्छे कर्म इस जन्म में करोगे, उसी का फल अगले जन्म में मिलेगा. अगर रामभद्राचार्य जी को कुदरत ने आंख नहीं दी तो उन्होंने कितने बुरे कर्म पिछले जन्म में किए होंगे. जिस तरह से उन्होंने लगातार ब्राह्मण समाज पर टिप्पणी की. दलित-पिछड़ों का मजाक उड़ाते हैं. ऐसे व्यक्ति को मैं संत नहीं मानता. मैं उन्हें पाखंडी मानता हूं’.
इसे भी पढ़ें : यूपी विकास नहीं, विनाश के रास्ते पर…चंद्रशेखर आजाद का भाजपा पर हमला, सरकार को घेरते हुए लगाए गंभीर आरोप
चंद्रशेखर ने आगे कहा कि ‘सनातन के हिसाब से उन्होंने पूर्व जन्म में कितने गलत कर्म किए होंगे कि कुदरत ने उनको आंखें ही नहीं दीं. उनके देखने का अधिकार भी छीन लिया. इस बात को हमें समझना चाहिए. ये मैं नहीं कहता. आप पढ़ लो, और उनके भाषण सुन लो. वो कहते हैं कि जैसा कर्म करोगे, वैसा ही अगले जन्म में मिलेगा. जिन्होंने इतने अपराध किए, उन लोगों से भी जनता को आज ज्ञान लेना पड़ रहा है. यह बहुत चिंता का विषय है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें