शिखिल ब्यौहार, भोपाल मध्य प्रदेश की राजनीति में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के बयान ने हंगामा मचा दिया है। भोपाल में आयोजित ‘जश्न-ए-तहरीक आजादी, याद करो उलमा की कुर्बानी’ कार्यक्रम के दौरान पटवारी ने विधायक आरिफ मसूद को उपमुख्यमंत्री बनाने का संकेत दिया, जिस पर बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने जोरदार पलटवार किया है। शर्मा ने पटवारी पर तंज कसते हुए कहा कि ‘झूठ बोले तो कौवा काटे’, और कांग्रेस को ‘भगवान भरोसे’ बताया।

READ MORE: आज भी शिक्षक के रूप में पदस्थ हैं केंद्रीय राज्य मंत्री, त्याग पत्र देने के 7 साल बाद भी अपडेट नहीं हुआ एजुकेशन पोर्टल

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जीतू पटवारी ने कहा, “समय और परिस्थिति बनी तो आरिफ मसूद जैसे नेता उपमुख्यमंत्री बन सकते हैं।” यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और विपक्षी दलों ने इसे कांग्रेस की ‘वोटबैंक राजनीति’ का हिस्सा करार दिया। बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए पटवारी को शेख चिल्ली का हसीन सपना देखने वाला बताया। 

READ MORE: आरिफ मसूद बनेंगे उपमुख्यमंत्री! जीतू पटवारी का मंच से बड़ा ऐलान, कहा- समय-परिस्थिति बनी तो…  

शर्मा ने कहा, “जीतू पटवारी को समझना चाहिए कि झूठ बोले तो कौवा काटे। उनके पास 40-50 विधायक भी तो नहीं हैं, फिर सरकार की बात कैसे कर रहे हैं? अगली बार इस बार से भी कम आंकड़ों पर कांग्रेस सिमट जाएगी।” उन्होंने आगे तंज कसते हुए कहा, “दो-तीन मुसलमान विधायकों के लिए ऐसी बातें करते हैं। एक-दो मुसलमान हैं तो उन्हें उपमुख्यमंत्री नहीं, प्रधानमंत्री बना दो – जनता तुम्हें बनने दे तब न!” 

शर्मा ने कांग्रेस की हालत पर व्यंग्य करते हुए कहा, “कब गाय खरीदेंगे, कब दूध निकालेंगे, कब काम होगा? कांग्रेस अब भगवान भरोसे चल रही है। अपने मुंह मियां मिट्ठू बनने के लिए पटवारी सपने देख रहे हैं।”  

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H