दिल्ली. दुनिया की जानी मानी सर्च इंजन कंपनी गूगल इन दिनों सवालों के घेरे में है। कुछ दिन पहले ही अमेरिकी संसद पर गूगल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीइओ) सुंदर पिचाई ने गूगल पर ‘इडियट’ सर्च करने पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की फोटो क्यों आती है? जवाब दिया ही था कि अब गूगल पर भिखारी सर्च करने पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से जुड़ी सामग्री सामने आ रही है। जिसको लेकर सोशल मीडिया पर इमरान खान के काफी मीम्स भी बनाए जा रहे हैं। हालांकि पाकिस्तान सरकार ने इस पर गूगल के सीईओ को समन भेजा है।
गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने डेमोक्रेटिक पार्टी की महिला सांसद जो लॉफग्रेन को बताया कि गूगल सर्च का रिजल्ट अरबों की-वर्ड्स की रैंकिंग के आधार पर आता है। ये रैंकिंग रिलिवेंस और पॉपुलैरिटी जैसे 200 कारणों पर तय होती है। पिचाई ने बताया कि गूगल सर्च के रिजल्ट राजनीतिक दृष्टिकोण नहीं रखते। सर्च के दौरान कई पहलुओं को आधार बनाया जाता है। सर्च रिजल्ट एल्गोरिदम से दिए जाते हैं न कि गूगल कर्मचारियों से।
अब गूगल पर भिखारी सर्च करने पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से जुड़ी सामग्री सामने आ रही है। इसको लेकर पाक पीएम इमरान खान इस कदर आग बबूला हैं कि उन्होंने गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई को नोटिस भेज दिया है।
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की विधानसभा में एक प्रस्ताव पेश किया गया है, जिसमें गूगल के सीईओ को समन भेजने और उनसे इस बात की जानकारी देने को कहा गया है कि सर्च इंजन पर ‘भिखारी’ शब्द सर्च करने पर इमरान खान की तस्वीर सामने क्यों आती है? पाकिस्तान के वाघा की एक पत्रकार नाइला इनायत ने ट्वीट के जरिए इमरान खान और इस प्रस्ताव की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है। लेकिन यह सवाल तो हर किसी के जहन में आना स्वाभाविक ही है कि आखिर ऐसा क्यों हो रहा है। इसके लिए हमें गूगल किस तरह से सर्च करता है उसको समझना होगा।
हालांकि पाकिस्तान को सुचारु रुप से चलाने के लिए पाकिस्तान कर्ज लेने की कोशिश भी कर रहा है। बीते दिनों में इमरान खान ने कर्ज के लिए कई देशों का दौरा भी किया है। जिनमें सऊदी अरब, चीन आदि देश शामिल हैं। सऊदी अरब ने पाकिस्तान को 6 अरब डॉलर का कर्ज देने का ऐलान भी किया है। चीन ने भी आर्थिक मदद का भरोसा दिया है। इसके साथ ही पाक ने आईएमएफ का भी रुख किया था। साथ ही पाकिस्तान सरकार अपने खर्चे भी सीमित कर रही है।