Wifi Thief: इंटरनेट हम सभी की जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन गया है. हम घर पर हो, ऑफिस में या बाहर, हर जगह हमें इंटरनेट की ज़रूरत महसूस होने लगती है. यही वजह है कि Wi-Fi का इस्तेमाल बढ़ता चला जा रहा है. ऐसे में जब आप अपना वाई-फाई खोलते हैं, तो उसमें जिसका मोबाइल कनेक्ट होता है. उसका नाम आपके फोन में शो होने लगता है, लेकिन कई लोग ऐसे होते हैं जो चोरी-छिपे दूसरों के इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं. बहुत से लोग दूसरों के वाई-फाई का पासवर्ड हैक करके उसका इस्तेमाल करते हैं. लेकिन इस सब से अंजान यूजर इसका भुगतान करता है. ऐसे में हम आपको कुछ ट्रिक के जरिए बता रहे हैं कि किस प्रकार से आप अपने वाई-फाई को चोरी होने से बचा सकते हैं.
चेक करें वाई-फाई के अनवांटेड यूज़र्स
अगर आपका वाई-फाई सही भी चल रहा है तो यह देखने में कुछ नहीं जाता की क्या कोई है तो नहीं जो छुप-छुप कर आपके इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहा हो. सबसे पहले, यह ध्यान रखें की घर पर हमेशा पासवर्ड प्रोटक्टेड वाई-फाई ही रखें और सिर्फ आपकी डिवाइसेज ही उस नेटवर्क से कनेक्टेड हो.
यह देखने के लिए की कौन-कौन सी डिवाइसेज आपके होम वाई-फाई से कनेक्टेड है, आपको सबसे पहले राउटर की एप लोड करनी है. इस एप को आपने अपना वाई-फाई सेटअप करते समय सबसे पहले इस्तेमाल किया होगा.
आपके राउटर के नीचे भी आपको एड्रेस मिल जाएगा जो आपको डिवाइस से कनेक्ट करने देगा. अगर आपके राउटर की कोई कम्पैनियन एप नहीं है तो आप ब्राउजर में भी इसे लोड कर सकते हैं. इसमें लॉग-इन करें और मेन्यू में कनेक्टेड डिवाइसेज, वायरलेस क्लाइंट्स या ऐसे ही किसी ऑप्शन में जाएं. इसमें आपको यह पता चल जाएगा की कितनी और कौन-सी डिवाइसेज आपके वाई-फाई से कनेक्टेड है.
वाईफाई चोरी कैसे रोकें
जब आपको एक बार यह पता चल जाता है कि कोई आपका वाईफाई चुरा रहा है तो ऐसे में आपके मन में यह सवाल आता है कि उसे कैसे रोका जाएगा. ऐसे में सबसे पहले आपको सिक्योरिटी प्रोटोकॉल को चेक करना है कि कैसे नेटवर्क की सिक्योरिटी की जाएं. आपको यह सुनिश्चित करना है कि आप WEP और WPA जैसे पुराने सिक्योरिटी प्रोटोकॉल से बच रहे हैं और WPA2-AES जैसे ज्यादा मॉडर्न प्रोटोकॉल इस्तेमाल कर रहे हैं. प्रोटोकॉल की जानकारी आपको गूगल सर्च में मिल जाएगी. ऐसे में आपको यह ध्यान रखना है कि हमेशा मजबूत पासवर्ड का ही इस्तेमाल करें. इसके अलावा वाई-फाई चोरी होने से बचने के लिए हमेशा प्रति 2 महीने में पासवर्ड बदलते रहें. इस प्रकार अगर कोई आपका वाईफाई पासवर्ड क्रैक भी कर लेता है तो दो महीने बाद वह बाहर हो जाएगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक