रायपुर. 18 सितंबर को बिलासपुर में हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर कांग्रेस दफ्तर में लाठीचार्ज का मुद्दा तूल पकड़ता जा रहा है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज मामले में प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर सरकार को तानाशाह करार दिया है. उन्होंने कहा कि 20 सितंबर यानि 24 घंटे में दोषी अफसरों पर कार्रवाई नहीं की गई तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 22 सितंबर को छत्तीसगढ़ की धरती पर जोरदार स्वागत किया जाएगा. उन्होंने कहा कि दुर्भाग्यजनक है कि तानाशाह सरकार के सामने पुलिस प्रशासन भी खिलौना बन गई है. सरकार के कहे इशारों पर पुलिस काम कर रही है.
भूपेश बघेल ने ट्वीट कर लिखा कि ‘दुर्भाग्यजनक है कि तानाशाह रमन सिंह की दमनकारी नीतियों में पुलिस खिलौना बन गयी है। 20 सितम्बर तक अगर बिलासपुर प्रकरण में दोषी अफसरों पर कार्रवाई नहीं होती है तो प्रधानमंत्री जी का 22 सितम्बर को छत्तीसगढ़ की धरती पर जोरदार स्वागत किया जाएगा।’
दुर्भाग्यजनक है कि तानाशाह रमन सिंह की दमनकारी नीतियों में पुलिस खिलौना बन गयी है।
20 सितम्बर तक अगर बिलासपुर प्रकरण में दोषी अफसरों पर कार्रवाई नहीं होती है तो प्रधानमंत्री जी का 22 सितम्बर को छत्तीसगढ़ की धरती पर जोरदार स्वागत किया जाएगा।#BJPkiHitlerShahi
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) September 19, 2018
बता दें कि बिलासपुर कांग्रेस नेता बीती दिनों अमर अग्रवाल के खिलाफ एक जुलूस निकालकर उनके घर पर कचरा फेंक दिया था. इसके बाद पुलिस ने कांग्रेस दफ्तर में घुसकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर जमकर लात और डंडे बरसाई थी. इस घटना में कांग्रेस महामंत्री अटल श्रीवास्तव समेत कई कार्यकर्ता गंभीर रुप से घायल हो गए थे. पुलिस ने कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज करते हुए दौड़ा-दौड़ाकर जमकर पीटा था. जिसके बाद कार्यकर्ताओं को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां अभी भी उनका इलाज जारी है. कांग्रेस कार्यकर्ता इसका घटना का सभी जगह विरोध प्रदर्शन कर रहे है.