गोरखपुर.उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने कमर कस ली है. सपा प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव रविवार को गोरखपुर पहुंचे. अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, ”आज ये लोग माफियाओं की चार्जशीट और मुकदमों की ​सूची दिखा रहे हैं. असल मुद्दों से भटकाने के लिए लोगों को हिंदू- मुस्लिम में उलझाए हुए हैं. अगर मुख्यमंत्री जी ने अपने मुकदमे वापस न लिए होते तो कितनी बड़ी सूची होती. गोरखपुर का नंबर 1 कौन होता?”

अखिलेश ने कहा, ”’गोरखपुर में ट्रैफिक पुलिस की कोई जरूरत नहीं है. यहां सांड खुद ही ट्रैफिक संभाले हुए हैं. कई बार यहां की तस्वीर भी सामने आती रही है. सड़कों पर सांड घूम रहे हैं. यह किसकी जिम्मेदारी है? लेकिन, मुख्यमंत्री जी इस पर बात नहीं करते. इसलिए सवाल करना जरूरी है.” अखिलेश ने कहा, ”यूपी में ऐसी सरकार, जो 6 साल के कार्यकाल में ना नाला बना पाई हो, पानी निकास का इंतजाम न करा पाई हो, जो विकास का इंतजाम नहीं कर पाई हो, वो पार्टी कैसे उम्मीद करती है कि उनके पक्ष में मतदान होगा. गोरखपुर के लोगों को मैं याद दिलाना चाहता हूं कि यह वही मुख्यमंत्री हैं, जिन्होंने कहा था कि हम गोरखपुर में मेट्रो चलाएंगे. अब गोरखपुर वालों आप ही बताओ, मेट्रो का स्टेशन कहां बन रहा है?”

इसे भी पढ़ें – BJP के झूठे वादों से ऊब चुकी है जनता, नगर निगम चुनाव में भाजपा का होगा सूपड़ा साफ – अखिलेश यादव

उन्होंने सरकार पर तंज कसते हुए लोगों से पूछा, ‘आप बताओ, यहां कूड़ा हटा या नहीं….नालियां साफ हुई या नहीं…नालियों को सीवर में जोड़ा गया या नहीं…क्या इसके लिए सरकार आपसे टैक्स ले रही है या नहीं? अखिलेश ने कहा, ”भाजपा वाले बोलते थे कि आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे में बहुत भ्रष्टाचार हुआ है. गोरखपुर वालों बताओ…आपके लिए लिंक एक्सप्रेस-वे बन रहा था, बना या नहीं बना? अगर लिंक एक्सप्रेस-वे गोरखपुर से जुड़ा होता तो आज हम हवाई जहाज से नहीं, सड़क मार्ग से उतनी ही देर में गोरखपुर आ गए होते.’

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक