रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव सम्पन्न होने के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में चुनाव शांति के साथ संपन्न हुआ है. पहले नक्सल प्रभावित इलाकों में मतदान कम होता था, लेकिन इस बार लोग निर्भय होकर मतदान करने सामने आए. लोकतंत्र के प्रति आस्था दिखाई. धरमलाल कौशिक ने सुरक्षाकर्मियों को बधाई भी दी. धरमलाल कौशिक ने कहा कि चुनाव के वक़्त ही कांग्रेस को ईवीएम बुखार क्यों चढ़ जाता है? ये मुझे समझ नहीं आता है. हम सीधी लड़ाई तीन बार लड़ चुके हैं और इस बार भी लड़ रहे हैं.
उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस ने ईवीएम मशीन की निगरानी के लिए कैमरा लगाने की मांग की थी, ऐसा कहकर कांग्रेस पहले ही चुनाव हार गई है. जब निष्पक्ष चुनाव हुआ है तब काउंटिंग भी निष्पक्ष होगी. यदि कांग्रेसी चाहते हैं कि स्ट्रांग रूम में कैमरा लगाया जाए, तो इससे हमे परहेज नहीं है, यदि कोई ईवीएम मशीन के पास जाकर सो भी जाए तो भी हमें परहेज नहीं है, लेकिन बाद में ये आरोप न लगाएं कि ईवीएम की वजह से चुनाव हार गए.
उन्होंने कहा कि इस चुनाव में प्रधानमंत्री, राष्ट्रीय अध्यक्ष से लेकर केंद्रीय मंत्री तक मिशन 65 के लक्ष्य को पूरा करने अग्रसर होते रहे हैं. 11 दिसम्बर को जब ईवीएम खुलेगा तब हम सरकार बनाने में सफल होंगे. उन्होंने कहा कि 90 सीटों में चुनाव होने के बाद मैंने सभी बीजेपी प्रत्याशियों से बात की है. सभी आत्मविश्वास से लबरेज है. हम अब तक जितनी सीटों को लेकर सरकर बनाते रहे हैं उससे ज्यादा सीटें जीतकर सरकार बनाएंगे.
कांग्रेसी नेताओं पर डोरे डालने के कांग्रेस के आरोप पर धरमलाल कौशिक ने कहा कि कांग्रेस मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का घोषणा पत्र जनता ने खारिज कर दिया है. क्योंकि ये ढपोरशंख है. जोगी-बसपा गठबंधन पर कहा कि जोगी कांग्रेस, बसपा गठबंधन का नुकसान उन्हें ही होगा क्योंकि उनकी लड़ाई उनके घर में शुरू हुई है.