सीएम ममता बनर्जी ने पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की तुलना महाभारत के दुर्योधन और दुशासन से कर दी. उन्होंने कहा कि एसआईआर के नाम पर लोगों को परेशान किया जा रहा है. कोलकाता में गृह मंत्री अमित शाह ने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी सरकार चुनावी लाभ के लिए बांग्लादेशियों की घुसपैठ को बढ़ावा दे रही है जिससे पिछले कुछ सालों में राज्य की जनसांख्यिकी ‘खतरनाक रूप से बदल गई’ है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने कहा कि राज्य की ममता बनर्जी सरकार चुनावी लाभ के लिए बांग्लादेशियों की घुसपैठ को बढ़ावा दे रही है. कोलकाता में अमित शाह के हमले का जवाब देते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, शकुनि का चेला दुशासन पश्चिम बंगाल में जानकारी इकट्ठा करने आया है. राज्य में जैसे ही चुनाव आते हैं, दुशासन और दुर्योधन दिखने लग जाते हैं. उन्होंने सवाल उठाया कि घुसपैठ अगर बंगाल से होता है तो क्या पहलगाम में हमला आपने किया था, दिल्ली में हुई घटना के पीछे जिम्मेदार कौन है?

बांकुड़ा में आयोजित एक रैली में बीजेपी पर निशाना साधते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि चुनाव से पहले वे सोनार बांग्ला का वादा करते हैं, लेकिन दूसरे राज्यों में बांग्ला बोलने वाले लोगों की पिटाई करते हैं. घुसपैठियों को लेकर अमित शाह ने कहा, “सरकार में आने पर हम न केवल घुसपैठियों की पहचान करेंगे, बल्कि उन्हें बाहर भी निकालेंगे. 15 अप्रैल, 2026 के बाद बंगाल में बीजेपी की सरकार बनेगी, क्योंकि जनता ने अपना मन बना लिया है.”

अमित शाह की ओर से बांग्लादेश की सीमा से सटे क्षेत्र में बाड़ लगाने को लेकर राज्य सरकार से जमीन नहीं दिए जाने के आरोप पर ममता बनर्जी ने कहा, “आज वे (BJP) कह रहे हैं कि ममता बनर्जी ने जमीन नहीं दी. पेट्रापोल और अंडाल में जमीन किसने दी? वे यह भी कहते हैं कि घुसपैठिए सिर्फ बंगाल से ही घुसते हैं. अगर ऐसा है, तो क्या आपने पहलगाम में हमला किया था? दिल्ली में हुई घटना के पीछे कौन था?”

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि एसआईआर एआई की मदद से किया जा रहा एक बड़ा घोटाला है. उन्होंने कहा कि यदि मतदाता सूची से किसी एक भी वैध मतदाता का नाम हटाया गया तो तृणमूल कांग्रेस दिल्ली में निर्वाचन आयोग के कार्यालय का घेराव करेगी. गृह मंत्री के बयान का जवाब देते सीएम ममता ने कहा, ‘अगर जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी नहीं हैं तो पहलगम की घटना कैसे हुई? क्या आपने पहलगम में हमला करवाया था? दिल्ली में हुई घटना के पीछे कौन था?’

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m